trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02083510
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

kanpur news: कमरे में बंद कर टीचर को जिंदा जला दिया, सनसनीखेज मामले का पुलिस ने किया खुलासा

kanpur news: पनकी थानाक्षेत्र के गोपालपुर पतरसा में शिक्षक की कमरे में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
kanpur news
kanpur news
Zee News Desk|Updated: Jan 28, 2024, 11:55 PM IST
Share

kanpur news: उत्तर प्रदेश के कानपुर से अपराध का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जिले में एक इंटर कॉलेज के टीचर को जलाकर हत्या करने के अपराध के अंजाम दिया गया है. बता दें कि पनकी थानाक्षेत्र के गोपालपुर पतरसा में शिक्षक की कमरे में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. इलाकाई लोगों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर शिक्षक का जला हुआ शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि मूलरूप से फतेहपुर निवासी दयाराम कानपुर देहात में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. 

दयाराम के भाई ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रविवार को संजीव नाम के व्यक्ति का फोन आया था, जिसके बाद दयाराम यहां पर आए हुए थे. उन्होंने बताया कि दयाराम का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था और दोनों का मामला कोर्ट में भी चल रहा है. पुलिस पूछताछ में दयाराम के भाई ने संजीव पर जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है. घटना पनकी थाना गोपालपुर चौकी क्षेत्र की है. 

जानकारी के अनुसार पत्नी से चल रहे विवाद को सुलझाने का झांसा देकर दयाराम को बलाया गया था.  दयाराम को बुलाकर कमरे में बंद कर लगा अपराधी ने आग लगा दी. आग आग की चपेट में आने के कारण टीचर की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पर पहुँची पनकी पुलिस जांचपड़ताल शुरू कर दी है. बाताया जा रहा है कि हत्या अवैध सम्बंध के चलते हुई है. पुलिस ने आरोपी कोचिंग कॉलेज के मालिक को हिरासत में लिया है. 

यह भी पढ़े- Bihar Politics: CM साहब से भी अमीर है उनका बेटा, नीतीश के पास है फ्लेट तो निशांत के पास है भव्य कोठी

Read More
{}{}