trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02091873
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

कौन हैं राजू खंडेलवाल, जिनके ठिकानों पर पड़ी IT की बड़ी रेड

IT Raid in Bareilly : आयकर विभाग की दो टीमें शुक्रवार शाम को एनपी एग्रो के मालिक राजू खंडेलवाल के यहां पहुंचीं. यहां टीम को देखकर व्यापारी व कारोबारियों में अफरा तफरी का माहौल है. टीम ने यहां इनके कारोबार के बारे में जानकारी मांगी है. 

Advertisement
IT Raid in Bareilly
IT Raid in Bareilly
Zee Media Bureau|Updated: Feb 02, 2024, 10:51 PM IST
Share

अजय कश्‍यप/बरेली : बरेली में गल्‍ले के एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इससे जिले के अन्‍य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग की टीम कारोबारी के ठिकानों पर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है. इस दौरान किसी को अंदर से बाहर निकलने और बाहर से अंदर जाने में रोक है.  

दो टीमें कर रहीं जांच 
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की दो टीमें शुक्रवार शाम को एनपी एग्रो के मालिक राजू खंडेलवाल के यहां पहुंचीं. यहां टीम को देखकर व्यापारी व कारोबारियों में अफरा तफरी का माहौल है. टीम ने यहां इनके कारोबार के बारे में जानकारी मांगी है. आयकर विभाग की ओर से फ‍िलहाल कुछ कहा नहीं कहा गया है. 

कौन हैं राजू खंडेलवाल
जानकारी के मुताबिक, राजू खंडेलवाल गल्ले के बड़े कारोबारी हैं. उनकी नजदीकि सत्ताधारी नेता से भी करीबी रिश्‍ते हैं. वहीं बरेली की बड़ी आवासीय योजना इंटरनेशनल सिटी में भी इनकी साझेदारी मानी जाती है. आयकर की 2 टीमें काली बाड़ी स्थित ऑफिस पर पहुंची, जहां टीम में 13 अलग अधिकारी व कर्मचारी शामिल बताए गए हैं. 

Read More
{}{}