अमित सोनी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जिसने पूरे गांव में सनसनी फैला दी. तहसील महरौनी के पडवां गांव में एक घर से एक-दो नहीं बल्कि पूरे 16 सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांपों को देखकर घर मे रहने वाले परिवार के लोगों के साथ-साथ पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.
चूल्हा के पास निकला पहला सांप
गांव निवासी जगदीश कुशवाहा के घर में यह घटना उस वक्त हुई जब परिवार की महिलाएं रोज की तरह खाना बनाने रसोई में पहुंचीं. चूल्हे के पास फुफकारता हुआ एक सांप बैठा मिला. डर के मारे महिलाओं की चीख निकल गई और घरवालों ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया.देखते ही देखते लाठी-डंडों से पहले सांप को मार दिया गया.
लेकिन असली डर तब शुरू हुआ जब उसी जगह से एक-एक कर नाग-नागिनों का झुंड निकलने लगा. लगातार सांपों को बाहर आता देख लोगों ने सपेरे को फोन कर बुलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. गांव के लोगों ने डर और घबराहट में 15 सांपों को मार डाला.
सपेरे ने नागिन को किया रेस्क्यू
सपेरे के पहुंचने तक केवल एक नागिन जिंदा बची थी, जिसे उसने बड़ी सावधानी से रेस्क्यू किया. सपेरे के मुताबिक यह नागिन काफी विषैली थी और समय रहते रेस्क्यू न किया जाता तो खतरा बढ़ सकता था.
ये भी पढ़ें: यूपी का 'नाग लोक'! इस गांव में तीसरे दिन भी सांप निकलने का सिलसिला जारी, वन विभाग भी हैरान
घटना से दहशत में लोग
घटना के बाद घर के लोग अब भी दहशत में हैं और गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर इतने सारे सांप एक ही घर में कैसे पहुंचे. ग्रामीणों का मानना है कि कहीं न कहीं रसोई के नीचे सांपों का बिल था, जहां से ये निकले. फिलहाल नागिन को जंगल में छोड़ दिया गया है और घर में साफ-सफाई का अभियान चल रहा है.
ये भी पढ़ें: जहरीले सांप से भिड़ी पालतू डॉगी, कर डाले तीन टुकड़े, मालिक के परिवार की जान बचाने के लिए बनी वफादारी की मिसाल
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !