trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02767435
Home >>Interesting news

7 महीने में 25 शादियां, महराजगंज की महिला निकली लुटेरी दुल्हनों की सरताज, पहली रात ही ऐसे करती थी कांड

Looteri Dulhan News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक महिला ने 7  महीने में 25 शादियां की. महिला फर्जी शादियां कर लोगों से लाखों रुपये ठगती थी.लुटेरी दुल्हन के इस गैंग के तार यूपी मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान तक फैले थे.

Advertisement
7 महीने में 25 शादियां, महराजगंज की महिला निकली लुटेरी दुल्हनों की सरताज, पहली रात ही ऐसे करती थी कांड
Zee Media Bureau|Updated: May 21, 2025, 04:45 PM IST
Share

Maharajganj News: अक्सर खबरों में आता रहता है कि फलाना दुल्हन लुटेरी निकली और ससुरालवालों को बेहोश कर या कोई अन्य हथकंडा अपनाकर लाखों रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गई. अक्सर ऐसी युवतियां किसी ने किसी गैंग का हिस्सा होती हैं जो शादी के बहाने ससुराल में डाका डालकर नौ दो ग्याराह हो जाती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के महराजगंज की महिला ने ऐसे ही लूटकांड को अंजाम देने के लिए एक दो नहीं बल्कि 25 शादियां की वो भी 7 महीने में. ये महिला फिर कैसे पुलिस के जाल में फंसी आइये विस्तार से बताते हैं. 

राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार 
राजस्थान के सवाई माधोपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया जो फर्जी शादियां कर लोगों से लाखों रुपये ठगती थी और उनके जेवर लेकर फरार हो जाती थी. महिला का नाम अनुराधा पासवान है जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के महराजगंज की कोल्हुई बाजार इलाके की निवासी है.फिलहाल वह भोपाल में रह रही थी जहां से उसे राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया. 

शादी के तीन दिन बाद ही कर दिया कांड
सवाईमाधोपुर के मानटाउन निवासी विष्णु शर्मा ने 3 मई 2025  को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने लिखवाया था कि मंडवा की रहने वाली सुनीता और पप्पू मीना ने मनपसंद लड़की से शादी कराने का झांसा दिया और भोपाल में रहने वाली अनुराधा का फोटो दिखाया और फिर दो लाख रुपये लेकर फर्जी एग्रीमेंट के जरिये अनुराधा से उनकी शादी करा दी. लेकिन अनुराधा शादी के तीन दिन बाद ही घर में रखे रुपये-पैसे और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गई. 

कैसे पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन
पूरा मामला समझ कर सवाईमाधोपुर पुलिस ने अनुराधा को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. पुलिस ने भोपाल में अपने मुखबिर की मदद से फर्जी शादी गैंग से संपर्क किया. पुलिस टीम ने एक सिपाही को कुंवारा बताकर उसकी शादी कराने की योजना बनाई. फर्जी शादी कराने वाले एजेंट जब कुछ लड़कियों की तस्वीर में अनुराधा की तस्वीर दिखाई तो सिपाही उससे शादी करने के लिए राजी हो गया. शादी की बात करने के बहाने पुलिस ने कालापीपल के पन्नाखेड़ी गांव में दबिश देकर लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान को गिरफ्तार कर लिया. अनुराधा ने हाल ही में भोपाल में भी एक फर्जी शादी की थी. 

अनुराधा कैसे बनी लुटेरी दुल्हन
जानकारी के मुताबिक महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ गांव के रहने वाला विशाल पासवान ने 2018 में अनुराधा से भगा कर मंदिर में शादी कर ली, जिसके बाद वह करीब दो साल तक रुद्रपुर शिवनाथ में रही लेकिन फिर ससुरालवालों ने इसके चालचलन से परेशान होकर इसको अलग कर दिया. इसके बाद वह कुछ ही दिनों में इलाके से फरार हो गई. जानकारी के मुताबिक के एक बेटा और एक बेटी भी हैं.

घर छोड़ने के बाद अनुराधा एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये फर्जी शादियां कराने वाले गैंग से जुड़ गई. पुलिस को अनुराधा के पास से कई दस्तावेज मिले हैं. जानकारी के मुताबिक अनुराधा ने बीते सात महीने में 25 शादियां की. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}