trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02721560
Home >>Interesting news

Bijnor: एक पत्नी ऐसी भी! पति के साथ जी- साथ ही मरी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

Bijnor News: बिजनौर से एक दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति की मौत का गम पत्नी नहीं बर्दाश्त कर पाई. उसने भी साथ में प्राण त्याग दिए. दोनों के प्यार की कहानी लोगों की जुबां पर है.  

Advertisement
Bijnor news
Bijnor news
Zee Media Bureau|Updated: Apr 18, 2025, 11:49 AM IST
Share

राजवीर चौधरी/बिजनौर: देश के कोने कोने से आजकल जहा पति पत्नी की बेवफाई की खबरें आ रही हैं तो वहीं बिजनौर जिले मे पति पत्नी के अटूट प्यार की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बिजनौर की इस घटना नें पति पत्नी के अटूट प्रेम को उजागर किया है, पति की मौत के ग़म में पत्नी ने कीटनाशक खाकर दम तोड़ दिया. गंगा बैराज पर एक ही चिता पर पति पत्नी का अंतिम संस्कार हुआ. दोनों के प्यार की कहानी लोगों की जुबां पर है.

दिल दहलाने वाली घटना
बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव मसनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने पति की मौत के सदमे में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी दोनों का मंगलवार को गंगा बैराज पर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. घटना से गांव में मातम का माहौल है और हर आंख नम है.

नहीं सह पाई पति की मौत का गम
गांव मसनपुर निवासी 45 वर्षीय भीम सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज ऋषिकेश स्थित एम्स और देहरादून के डोईवाला जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी देखभाल उनकी पत्नी राजकुमारी कर रही थीं. सोमवार शाम को भीम सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया. मंगलवार सुबह जब उनका शव गांव लाया गया, तो राजकुमारी पति के शव से लिपट कर बिलखती रहीं.

कमरे में बेसुध पड़ी  मिली
ग़म से टूटी हुई राजकुमारी कुछ समय बाद चुपचाप अपने कमरे में चली गईं. जब घर की महिलाओं ने उन्हें देखा, तो वह बेसुध हालत में पड़ी थीं. आनन-फानन में परिजन उन्हें बिजनौर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ,पत्नी ने कीटनाशक का सेवन किया था. गांव में दोनों की एक साथ मौत से कोहराम मच गया है. रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने दोनों के शवों को गंगा बैराज ले जाकर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया.

मौत से गमगीन हुआ गांव
बताया जा रहा है कि दंपति मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव ग़मगीन है. पड़ोसियों के घरों में चूल्हा तक नहीं जला. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी किसी जनप्रतिनिधि ने गांव आकर शोक संतप्त दलित परिवार का हाल नहीं जाना.

शादी से पहले धरने पर बैठी दुल्हन, हाथों में रची मेहंदी संग सड़क पर बैठी, दूल्हे ने भी दिया साथ

बारात में छुहारे पर बवाल, बारातियों और जनातियों में हुई जूतमपैजार, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

Read More
{}{}