Prayagraj News Hindi : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें शादी के दूसरे दिन दुल्हन के मां बनने से ससुराल में हड़कंप मच गया. दूल्हे ने साफ कहा कि यह बच्चा उसका नहीं है और उसने दुल्हन को अपनाने से करने से मना कर दिया. इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया.
जानिए पूरा मामला क्या है?
यह घटना प्रयागराज के करछना तहसील क्षेत्र के गांव की है. जिसमें 24 फरवरी को एक युवक की जसरा गांव में बारात गई थी. शादी के दौरान लड़की वालों ने बारातियों का स्वागत किया. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली. देर रात तक शादी का समारोह चलता रहा. शादी के अगले दिन 25 फरवरी को दुल्हन की विदाई हुई.
घर में खुशहाली का माहौल था
विदाई के बाद जब घर पहुंची नई नवेली दुल्हन को देखने के लिए आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार देखने के लिए आने लगे. दिनभर मुंह दिखाई का कार्यक्रम चलता रहा. इस कार्यक्रम के बाद सभी सोने चले गए. घर में खुशी का माहौल था. अगले दिन 26 फरवरी की सुबह बहू उठी, तो उसने सबको चाय बनाकर पिलाई
दूल्हे के परिवार में मचा हड़कंप
26 फरवरी को अचानक दुल्हन को पेट में तेज दर्द महसूस हुआ. परिवार के सदस्य उसे तुरंत करछना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए. वहां डॉक्टरों ने जांच की, तो पता चला कि वह पेट से है. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दुल्हन गर्भवती है और उसकी डिलीवरी का समय आ गया है. यह सुनकर दूल्हे के परिवार में हड़कंप मच गया.
9 महीने की गर्भवती
पेट में दर्द की शिकायत के बाद ससुराल पक्ष के लोग नवविवाहिता को लेकर देर रात सीएचसी करछना पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच की तो यह स्पष्ट हुआ कि नवविवाहिता नौ महीने की गर्भवती है और थोड़ी देर में बच्चे का जन्म भी हो सकता है. जब दूल्हे को इस बात की जानकारी मिली, तो उसने तुरंत ससुराल में फोन किया और लड़की के परिवार को बुलाया गया. बाहर पंचायत का आयोजन होने लगा. इसी बीच अस्पताल के अंदर से सूचना आई कि बहू ने एक लड़के को जन्म दिया है. यह सुनते ही दूल्हे ने साफ कह दिया कि यह बच्चा उसका नहीं है और वह न तो बच्चे को स्वीकार करेगा और न ही दुल्हन को.
शादी से पहले लड़की-लड़का दोनों मिलते थे
मई 2024 में बेटी की शादी तय कर दी थी. तब से लड़का और लड़की आपस में एक दूसरे को जानते थे और मिलते थे. दूल्हे ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जांच कराने को कहा है. उसने कहा कि मैं अब लड़की को नहीं स्वीकर करूंगा. मेरी शादी 4 महीने पहले अक्टूबर महीने में तय हुई थी.
यह भी पढ़ें - Prayagraj News : विदाई के कुछ घंटों में दुल्हन की मौत, प्रयागराज की पूनम की मांग में कुछ घंटों ही रहा सिंदूर
यह भी पढ़ें - दिल्ली में साजिश और प्रयागराज में कत्ल... मां के हत्यारे की तलाश में महाकुंभ पहुंचा बेटा, आरोपी बाप ही निकला