trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02648315
Home >>Interesting news

Fatehpur News: दूल्हे संग शादी, सुहागरात मनाई... फिर वैलंटाइन डे पर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन

UP Wedding News: उत्तर प्रदेश में दुल्हन ने शादी के तुरंत बाद ही ससुराल में बगावत कर दी. उसने न केवल प्रेमी संग शादी रचा ली, बल्कि ससुरालियों को सबके सामने धमकी भी दे डाली, जानें पूरा वाकया...

Advertisement
Fatehpur Wedding News
Fatehpur Wedding News
Pooja Singh|Updated: Feb 17, 2025, 04:03 PM IST
Share

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश में शादी के एक महीने बाद वैलेंटाइन डे पर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. शादी के बाद सुहागरात और फिर एक महीने तक वो आराम से पति के साथ रही, लेकिन फिर उसका मन भर गया. वैलेंटाइन डे पर दुल्हन न सिर्फ प्रेमी संग फुर्र हो गई, बल्कि ससुरालियों को फोन कर दहेज का सामान लौटाने की धमकी दे डाली. पीड़ित पति का दुल्हन पर आरोप है कि वह फोन कर धमकी दे रही है कि दहेज का सामान लौटा दे. जल्द ही वह घर आकर दहेज का सामान ले जाएगी. अगर ऐसा न किया तो उसे झूठे मामले में फंसा देगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित पति की मानें तो 9 जनवरी को एक युवती से उसकी शादी हुई थी. पति का आरोप है कि 14 फरवरी को पत्नी अपनी जेठानी व भतीजे के साथ इलाज कराने के लिए बिंदकी कोतवाली के जोनिहां कस्बा आई. यहां से वह दोनों को झांसा देकर फरार हो गई. वह अपने प्रेमी के साथ बाइक से फरार हो गई. इस मामले में जाफरगंज थाने में पीड़ित पति ने तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक वह जाफरगंज थाने के एक गांव में रहता है. महिला के पति ने प्रेमी के साथ बाइक में जाने का एक वीडियो भी पुलिस को दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की जानकारी ससुरालीजनों ने बहू के मायके वालों को दी है. आरोप है कि पत्नी ने ननद को कॉल कर धमकी भी दी कि मायके जाकर मां को ताना न मारें, नहीं तो पूरे परिवार को फंसा देगी क्योंकि उसने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. जल्द ही घर आकर दहेज का सामान ले जाएगी. वहीं, कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि महिला के जोनिहां चौराहे से एक बाइक में बैठकर जाने का वीडियो पति ने दिखाया है. रविवार को पति ने तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस उसी तहरीर पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Meerut News: शादी फिर सुहागरात...बीवी पड़ी बीमार तो कराई डॉक्टरी जांच, रिपोर्ट में निकली एड्स मरीज

Read More
{}{}