trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02779948
Home >>Interesting news

दूल्हा-दुल्हन को कूलर की हवा आने दो...इतनी सी बात पर शादी में छिड़ा संग्राम, कुर्सियों से हुआ हमला

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शादी समारोह में कूल की हवा को लेकर संग्राम छिड़ गया. मेहमानों ने एक दूसरे पर लात-घूसे चलाए और कुर्सियां बरसाईं. शादी में हुए इस बवाल का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: May 30, 2025, 07:53 PM IST
Share

अब्दुल सत्तार/झांसी: अक्सर शादियों में कभी जीजा रूठ जाते हैं तो कभी फूफा जी इस लिए मुंह फुला लेते हैं कि उनका आदर सत्कार ठीक से नहीं हुआ. अगर जीजा, फूफा और दूल्हे के बड़े भाई भी संयम से काम लें तो घर कुनबे का कोई अन्य व्यक्ति बारात में बवाल कराने पर उतारू हो जाता है. उत्तर प्रदेश के झांसी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां कूलर की ठंठी हवा खाने को लेकर बहस हुई और देखते ही देखते लोग एक दूसरे पर लात-घूसे और कुर्सियां बरसाने लगे. 

कैसे शुरू हुआ शादी में 'संग्राम'
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा में बारात आई थी. धूमधाम से शादी समारोह चल रहा था. जानकारी के मुताबिक बारात में आए कुछ लोग गर्मी से राहत के लिए कूलर के सामने बैठ गए और ठंडी हवा का आनंद लेने लगे. तभी लड़की के भाई ने कूलर के सामने बैठे बारातियों से कहा कि एक तरफ बैठ जाओ, दूल्हा दुल्हन को हवा नहीं मिल रही है. सुनने में भले ही बात जरा सी लगे, लेकिन कूलर के सामने बैठे बाराती इसे अपना अपमान समझ बैठे और हंगामा करने लगे. कुछ लोगों ने उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की तो वो और भड़क गए. उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. फिर तो नजारा देखने वाला था. जिसके हाथ में जो आया वो उसी को उठाकर फेंक रहा था. कुछ लोग कुर्सियां फेंक रहे थे तो कुछ लोग लात-घूसे बरसा रहे थे. 

बारात में बवाल का वीडियो वायरल 
शादी समारोह में हुए इस 'कुर्सी मार युद्ध' का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस को अभी तक किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. सीओ सीटी रामवीर सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी देखें: पार्किंग विवाद में हैवानियत, युवक ने दांतों से काट ली नाक, अपार्टमेंट के CCTV में कैद हुई वारदात

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2779682","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"कूलर की हवा के लिए शादी में संग्राम, खूब चले लात-घूंसे एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां","timestamp":"2025-05-30 18:44:13","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Abdul Sattar/Jhansi: झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा में एक शादी समारोह में जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चलीं. बताया जा रहा है कि बारात में आए लोग कूलर के सामने बैठकर हवा खा रहे थे. तभी लड़की के भाई ने बारातियों से कहा एक तरफ बैठ जाओ दूल्हा दुल्हन को हवा नहीं मिल रही है. इतनी सी बात पर बाराती नाराज होकर बवाल करने लगे और फिर मारपीट शुरू कर दी और जिसके हाथ में जो आया फिर लोग उससे पिटाई करने लगे. वहां रखी कुर्सियां उठाकर मारने लगे. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि बारात का एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें कुछ व्यक्ति कुर्सी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

\n","playTime":"PT39S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/3005ZUP_JHANSI_FIGHT.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/jhansi-viral-video-of-marriage-where-guests-fought-with-chairs-for-air-of-cooler/2779682","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/05/30/3951059-jhansi-marriage.png?itok=7gcwNrOU","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2779682","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"कूलर की हवा के लिए शादी में संग्राम, खूब चले लात-घूंसे एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां","timestamp":"2025-05-30 18:44:13","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Abdul Sattar/Jhansi: झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा में एक शादी समारोह में जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चलीं. बताया जा रहा है कि बारात में आए लोग कूलर के सामने बैठकर हवा खा रहे थे. तभी लड़की के भाई ने बारातियों से कहा एक तरफ बैठ जाओ दूल्हा दुल्हन को हवा नहीं मिल रही है. इतनी सी बात पर बाराती नाराज होकर बवाल करने लगे और फिर मारपीट शुरू कर दी और जिसके हाथ में जो आया फिर लोग उससे पिटाई करने लगे. वहां रखी कुर्सियां उठाकर मारने लगे. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि बारात का एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें कुछ व्यक्ति कुर्सी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

\n","playTime":"PT39S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/3005ZUP_JHANSI_FIGHT.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/jhansi-viral-video-of-marriage-where-guests-fought-with-chairs-for-air-of-cooler/2779682","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/05/30/3951059-jhansi-marriage.png?itok=7gcwNrOU","section_url":""}