trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02661630
Home >>Interesting news

यूपी के इस मंदिर में खंडित शिवलिंग की पूजा, औरंगजेब भी नहीं कर पाया नष्ट, 'चमत्कार' से उल्टे पैर भागी थी मुगल सेना

UP Unique Shiv Temple: यूपी का शिव मंदिर मुगलकालीन बर्बरता का गवाह है. आज जहां दूर दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं. उसी शिवलिंग पर औरंगजेब के सैनिकों ने हमला किया था, लेकिन चाहकर भी वे इसे नष्ट नहीं कर पाए.    

Advertisement
UP Unique Shiv Temple
UP Unique Shiv Temple
Zee Media Bureau|Updated: Feb 26, 2025, 01:48 PM IST
Share

अली मुक्तेदा/कौशांबी: शांबी जिले के कड़ा धाम में स्थापित महाभारत कालीन कालेश्वर नाथ मंदिर पौराणिक और ऐतिहासिक है. इस  मंदिर में श्रद्धालु हमेशा पूजन-अर्चन करते हैं, लेकिन महा शिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद जलाभिषेक कर मंदिर में श्रद्धा भाव से पूजा-पाठ करते है तो भक्तों की मन्नतें पूरी होती हैं. इस मंदिर में खंडित शिवलिंग की वर्षो से पूजा होती चली आ रही है.

गंगा किनारे स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई. दूरदराज से आए शिव भक्तों ने पहले मां गंगा में स्नान किया. उसके बाद महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा और मंदिर परिसर के आसपास पुलिसकर्मी घूमते नजर आए.

औरंगजेब के सैनिकों ने किया हमला
बताया जाता है कि मुग़ल शासक औरंगजेब ने भारत के मंदिरों पर आक्रमण किया था, तब उसके सैनिकों ने कालेश्वर मंदिर पर भी धावा बोला था. मंदिर के महंत उमराव गिरी उर्फ नागा बाबा ने पहले तो मुगलिया सेना से बचाव के लिए भगवान शिव की आराधना की, लेकिन उसके बावजूद भी मुगलियों को शिवलिंग के समीप आते देख वह नाराज हो गए और फरसा से शिवलिंग में प्रहार कर दिया. 

तभी शिवलिंग से मधुमक्खियों का झुंड निकला और मुगल सैनिकों पर हमला कर दिया. इसके बाद सभी सैनिक भाग खड़े हुए. ऐसा माना जाता है कि तभी से यह शिवलिंग खंडित है और उसी दौर से यहां खंडित शिवलिंग की पूजा होती है.

पांडवों ने गुजारा समय, युधिष्ठिर ने शिवलिंग की स्थापना की
महाभारत काल में कड़ाधाम को कारकोटक वन के नाम से जाना जाता था. इसी वन में पांडव पुत्रों ने अज्ञातवास का कुछ समय व्यतीत किया था. अज्ञातवास के दौरान जब धर्मराज युधिष्ठिर संकट में फंसे तो उन्होंने शिव की आराधना करने के लिए यहीं पर शिवलिंग की स्थापना की. उन्होंने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. आज यह स्थान कालेश्वर नाथ नागा आश्रम के नाम से प्रसिद्ध है.

पांचो पांडु पुत्रों ने यहीं किया था तप 
महाभारत काल में अज्ञातवास के दौरान पांडु पुत्रों ने कड़ा के गंगा नदी किनारे स्थित महाकालेश्वर नागा आश्रम में काफी समय व्यतीत किया था.पांडु पुत्रों ने इसी जंगल में कठोर तप किया था, जिसके आज भी चिन्ह मौजूद हैं.

Mahashivratri Photos: तलवार-त्रिशूल संग काशी विश्वनाथ दर्शन को पहुंचे नागा साधु, प्रयागराज से अयोध्या-मथुरा तक शिव मंदिरों में महादेव भक्तों का सैलाब

शिव की कैसे हुई उत्पत्ति, जन्म लिया या अवतार? महाशिवरात्रि पर जानें महादेव की महिमा

 

 

Read More
{}{}