Azamgarh Hindi News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: आजमगढ़ में आलू की साइज को लेकर हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि मायका और ससुराल पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को देवर और भाभी के बीच खाना बनाने के दौरान आलू के साइज को लेकर बहस हो गई. भाभी बड़े आलू की सब्जी बना रही थीं, लेकिन देवर ने छोटे आलू इस्तेमाल करने की बात कही. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. घरवालों ने उस समय किसी तरह मामला शांत करा दिया, लेकिन भाभी ने अपने मायके फोन कर पूरी बात बता दी.
झगड़ा बढ़ा, लाठी-डंडे चले
कुछ ही देर में लड़की के मायके से बड़ी संख्या में लोग ससुराल पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा बढ़ता गया. इस दौरान कई लोग हल्के-फुल्के घायल हो गए.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं कि आलू के साइज जैसी मामूली बात पर इतना बड़ा विवाद हो सकता है.
और पढे़ं: एमए-बीए दुल्हन दिलवा दीजिए! शादी का अरमान लेकर थाने पहुंचा दूल्हा, फिर गजब का हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
पूरे शहर का बिजली बिल एक घर में आया, विद्युत विभाग ने मांगे 800 करोड़ तो परिवार ने लगाई गुहार