trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02806200
Home >>Interesting news

छा गई बाप-बेटे की जोड़ी, साथ पढ़े-साथ में दी परीक्षा, अब एक साथ दोनों पहनेंगे यूपी पुलिस की वर्दी

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले में रहने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया है. जिसकी चर्चा इलाके में खूब हो रही है. दोनों ने साथ पढ़ाई कर परीक्षा दी और दोनों का पुलिस भर्ती में सिलेक्शन हुआ है.

Advertisement
Hapur News
Hapur News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 18, 2025, 03:34 PM IST
Share

हापुड़/अभिषेक माथुर: हाल ही में हुई यूपी पुलिस भर्ती में सफलता की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. लेकिन यूपी के हापुड़ जिले में एक ऐसा कारनामा हुआ है, जिसके बारे में आपने भी शायद पहली बार सुना होगा.  हापुड़ के रहने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी ने कमाल किया है. दोनों एक साथ वर्दी पहनेंगे. दोनों का सिलेक्शन यूपी पुलिस की भर्ती में हुआ है.

साथ मिला मिला ज्वाइनिंग लेटर
लखनऊ में दोनों पिता-पुत्र को यूपी पुलिस में भर्ती के लिए ज्वाइनिंग लैटर मिला है. अब दोनों पिता-पुत्र एक साथ यूपी पुलिस की वर्दी पहनेंगे. दोनों के चयन से परिवार में भी खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि हापुड़ में धौलाना क्षेत्र के गांव उदयपुर नंगला के रहने वाले यशपाल फौजी उम्र 40 वर्ष 18 साल की उम्र में 2003 में सेना में भर्ती हुए थे. यहां 16 साल देश सेवा करने के बाद वर्ष 2019 में वह सेवानिवृत्त हो गये. इसी दौरान उनका बेटा शेखर नागर उम्र 18 वर्ष ने भी वर्ष 2023 में पुलिस भर्ती के लिए अपने को पूरी तरह से तैयार कर लिया. 

साथ में की पढ़ाई, फिटनेस का ध्यान
दोनों पिता-पुत्र न सिर्फ एक साथ पढ़ाई करते थे, बल्कि एक-दूसरे की फिटनेस को लेकर भी ध्यान देते थे. 2023 में जब यूपी पुलिस में भर्ती परीक्षा निकली, तो दोनों ने फार्म भरते हुए अपनी परीक्षा दी और जब उनका चयन हुआ, तो उन्हें लखनऊ में बुलाकर नियुक्ति पत्र सौंपा गया. पिता यशपाल नागर और बेटा शेखर नागर ने जब एक साथ नियुक्ति पत्र लिया, तो दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलकती हुई दिखाई दे रही थी. 

पिता का क्या कहना?
पिता यशपाल नागर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे शेखर नागर को पुलिस भर्ती में तैयारी कराने के साथ-साथ खुद भी पुलिस की तैयारी की. पढ़ाई के साथ-साथ व्यायाम भी दोनों साथ करते थे. दोनों के पुलिस भर्ती में चयन होने पर परिवार वालों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें - कौन हैं खुशबू-कविता और सोनाली? जौनपुर की तीन सगी बहनों का कमाल, एकसाथ पहनेंगी खाकी

 

Read More
{}{}