trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02738131
Home >>Interesting news

मंडप से गर्लफ्रेंड ने दूल्हा किया किडनैप, दुल्हन करती रही वरमाला का इंतजार, मोहब्बत में दबंगई की अनोखी वारदात

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में अनोखी वारदात सामने आई है. यहां बारात चढ़ने के लिए तैयार थी तभी एक युवती ने अपने परिजनों के साथ आकर दूल्हे का किडनैप कर लिया और उसे लेकर सीधे थाने पहुंच गई. 

Advertisement
मंडप से गर्लफ्रेंड ने दूल्हा किया किडनैप, दुल्हन करती रही वरमाला का इंतजार, मोहब्बत में दबंगई की अनोखी वारदात
Zee Media Bureau|Updated: May 01, 2025, 03:41 PM IST
Share

झांसी/अब्दुल सत्तार: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप से पहले दूल्हे को उसकी प्रेमिका जबरन उठाकर थाने ले गई. यह मामला उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब प्रेमिका ने शादी रुकवाकर दावा किया कि वह दूल्हे के साथ पिछले दस वर्षों से रिश्ते में है और किसी भी कीमत पर उसकी शादी किसी और से नहीं होने देगी.

युवती ने दी आत्महत्या की धमकी 
दरअसल, सनी नाम के युवक की शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. मंडप सजा हुआ था और रस्में शुरू होने ही वाली थीं. तभी दतिया की रहने वाली एक युवती अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और सनी पर दावा जताते हुए कहा कि वह पिछले 10 सालों से उसके साथ प्रेम संबंध में है. युवती ने चेतावनी दी कि अगर सनी की शादी किसी और से हुई तो वह आत्मघात कर लेगी.

दूल्हे किडनैप कर थाने लेकर पहुंची युवती
युवती के इस कदम से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया और बहस छिड़ गई. आखिरकार युवती अपने परिजनों के साथ सनी को लेकर रक्सा थाने पहुंच गई. यहां दोनों पक्षों के बीच घंटों बातचीत चली, जिसके बाद सहमति बनी कि सनी और उसकी प्रेमिका की शादी करा दी जाएगी. पुलिस ने भी दोनों पक्षों की रजामंदी से मामले को सुलझा लिया. अब सनी की शादी दतिया में युवती के गांव में कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल तो बच्चा है जी...समधन समधी संग फरार, प्यार में तोड़ी रिश्तों की मर्यादा

दूल्हे के भाई से कराई गई दुल्हन की शादी
उधर, ढीमरपुरा गांव में बारात का इंतजार कर रही दुल्हन और उसके परिजन इस अप्रत्याशित घटना से हैरान रह गए. ऐसे में परिवार ने तुरंत निर्णय लिया और सनी के चचेरे भाई लकी को दूल्हा बनाने का फैसला किया. लकी और दुल्हन दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकार किया और उसी रात लकी की बारात ढीमरपुरा पहुंची, जहां दोनों की शादी संपन्न कराई गई.

मोहब्बत में प्रेमिका की दबंगई का यह अनोखा मामला झांसी ही नहीं पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}