Gonda News: गोंडा के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां एक प्रेमिका ने अपने प्यार को पाने के लिए पंचायत बुलाई और थाने को ही मंडप बना दिया. थाने के मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका ने सात फेरे लिए. जानकारी के मुताबिक, सेमरा गांव की रूबी और परसपुर थाना क्षेत्र के गजसिंहपुर लोधन पुरवा के राकेश पिछले तीन साल से एक-दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत करते थे. इनकी दोस्ती मोबाइल पर हुई, फिर धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ गया.
पुलिस से लगाई मदद की गुहार
चोरी-छिपे मिलते-मिलाते जब बात शादी तक पहुंची, तभी राकेश के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया. इस पर रूबी ने हार नहीं मानी. उसने सीधा उमरी बेगमगंज थाने में आपबीती सुनाते हुए मदद की गुहार लगाई. फिर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और पंचायत बुलाई. शुरुआती टालमटोल के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की समझाइश रंग लाई. फिर दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गए.
पूरी रीति-रिवाज से हुई शादी
थाने में मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया और पुलिस की देखरेख में पूरी रीति-रिवाज से शादी हुई. जैसे ही फेरे पूरे हुए तो थाने में खुशियों का माहौल छा गया. समोसे और मिठाईयों से मिठास घुली और पुलिसकर्मियों ने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. पुलिस ने कहा कि यह शादी दोनों परिवारों की पूर्ण सहमति से कराई गई है. किसी पर कोई दबाव नहीं था. अब पूरे इलाके में यह अनोखी शादी सुर्खियों में है.
यह भी पढ़ें: Santkabir Nagar News: यूपी में हम दिल दे चुके सनम जैसी स्टोरी, पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई, बच्चे खुद पालेगा