trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02713676
Home >>Interesting news

भरी कचहरी में बीवी ने पति पर दनादन बरसाई चप्पल, थप्पड़ों की बरसात की, पुलिस देखती रही तमाशा

Gonda Latest News: उत्तर प्रदेश के गोंड़ा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पर एक पति-पत्नी आपस में एक दूसरे को पीटते नजर आ रहा है. आइए जानते है क्या है पूरा मामला?  

Advertisement
pati patni fight
pati patni fight
Zee Media Bureau|Updated: Apr 11, 2025, 04:17 PM IST
Share

Gonda Hindi News/अतुल कुमार यादव: गोंडा के जिले के कचहरी परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. यह घटना कल की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्या है मामला?
मामला उस वक्त का है जब दोनों पति-पत्नी किसी कानूनी कार्यवाही के सिलसिले में न्यायालय आए हुए थे. कोर्ट से बाहर निकलते ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उसे साथ चलने को कहता है, लेकिन पत्नी नाराज होकर उलझ पड़ती है. इसके बाद पत्नी ने पति पर थप्पड़ों की बारिश कर दी और चप्पल से भी उसकी पिटाई की. पति ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पत्नी के साथ मारपीट की.

पुलिस कर्मियों पर उठा सवाल?
हैरानी की बात यह रही कि इस पूरी घटना के दौरान कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशा देखते रहे जबकि दोनों खुलेआम लड़ते रहे. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद वहां मौजूद कुछ अधिवक्ताओं ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया.

अब न्यायालय चौकी पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

और पढे़ें: लूडो खेलते-खेलते प्यार, सुहागरात के तीसरे दिन धोखा, अयोध्या से 8 हजार किमी दूर पति को पाने पहुंची ज्योति

राम मंदिर में झलकेगा आंदोलन का इतिहास, पीतल की प्लेटों पर उकेरी गई समर्पण और संघर्ष की गाथा
 

Read More
{}{}