trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02725245
Home >>Interesting news

Hapur News: शादी के 15 दिन बाद पति बीवी को छोड़कर महिला सिपाही संग फरार, पति-पत्नी और वो की अजब प्रेम कहानी

Hapur Electrician Love Story: हापुड़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां प्यार में एक पति ने अपनी पत्नी को शादी के सिर्फ 15 दिनों में ही छोड़ दिया. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Hapur News
Hapur News
Pooja Singh|Updated: Apr 21, 2025, 01:35 PM IST
Share

Hapur News, अभिषेक माथुर: हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्यार में एक पति ने अपनी पत्नी से बेवफाई करते हुए उसे शादी के सिर्फ 15 दिनों में ही छोड़ दिया. फिर महिला हेड कांस्टेबल से शादी कर उसके साथ फरार हो गया. पति से मिले धोखे के बाद पत्नी अब न्याय के लिए पुलिस के पास गुहार लगा रही है. पुलिस फरार चल रहे महिला के पति और महिला हेड कांस्टेबल की तलाश कर रही है.

16 फरवरी को हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, 16 फरवरी को शहर के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर की नेहा की शादी गजालपुर गांव के विद्युत का काम करने वाले नवीन से हुई थी. नेहा नई-नवेली दुल्हन बनकर नवीन के पास जरूर आ गई थी, लेकिन नवीन का दिल नेहा से नहीं लगा. उसे कुछ समझ पाती, तो पता चला कि नवीन हापुड़ में ही तैनात एक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल के करंट अफेयर में उलझा हुआ है. 

क्या है नेहा का आरोप?
नेहा का आरोप है कि नवीन ने शादी के सिर्फ 15 दिनों में ही उसे बिना तलाक दिए महिला कांस्टेबिल निर्मला से शादी कर ली. जब इसका नेहा ने विरोध किया, तो वह उसे महिला हेड कांस्टेबल के साकेत कॉलोनी स्थित मकान पर ले गया, जहां उसने नेहा से निर्मला के पैर भी पकड़वाए. नवीन ने नेहा को गांव में रखने और हेड कांस्टेबल निर्मला को मेरठ में रखने का दवाब भी बनाया. जिसकी शिकायत नेहा ने पुलिस थाने में की. 

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि महिला कांस्टेबल हापुड़ में वन स्टॉप सेंटर पर तैनात थी, जहां पर तलाक और गृहस्थ जीवन में होने वाली पति-पत्नी के बीच परेशानियों को सुलझाने के लिए आए दिन मामले आते हैं. फिर यहां उन्हें सुलझाने की कोशिश की जाती है. ऐसे में महिला हेड कांस्टेबल निर्मला खुद ही नवीन के फेंके प्यार के जाल में फंस गई और नवीन से उसकी पत्नी को बेवफाई कराकर उसके साथ फरार हो गई. फिलहाल, पुलिस नवीन और महिला हेड कांस्टेबल की तलाश में जुटी हुई है. दोनों के फोन को सर्विलांस पर लगाने के साथ-साथ उनकी लोकेशन को भी ट्रैस किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई और विवाह की डेट फिक्स, इस महीने की तारीख निकली, होटल में रिसेप्शन

Read More
{}{}