Hardoi Hindi News/आशीष द्विवेदी: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को लड़की के परिजनों ने बेरहमी से पीटा और अमानवीय यातनाएं दीं. जिससे युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
कहां का है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला कोतवाली लोनार क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. सीतापुर जिले के थाना महोली क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी अतुल कश्यप नामक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था.
प्रेमिका ने बुलाया अपने गांव
पीड़ित युवक अतुल कश्यप का कहना है कि उसकी सजातीय युवती से करीब छह महीने पहले फोन पर जान-पहचान हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का मन बना लिया. युवती ने अतुल से कई सामानों की शॉपिंग भी करवाई और विश्वास दिलाया कि वह अपने परिवार को शादी के लिए मना लेगी. इसी क्रम में उसने अतुल को अपने गांव बुलाया.
पेशाब पिलाई गई?
लेकिन जब अतुल अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा, तो युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे घर के अंदर ले जाकर पहले निर्वस्त्र किया गया, फिर रस्सियों से बांधकर घंटों तक डंडों से पीटा गया. पीड़ित के अनुसार, उसके शरीर पर गर्म पानी डाला गया, पेशाब पिलाई गई और गुप्तांग पर गंभीर चोट पहुंचाई गई. यही नहीं, ग्राम प्रधान अजय व युवती के परिजनों ने उससे जबरन यह भी कहलवाया कि वह युवती को लेकर भाग रहा था और इस बयान का वीडियो भी बनाया गया.
पुलिस ने मुश्किल से बचाया
घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह युवक को परिजनों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए पहले सीएचसी बावन में भर्ती कराया, फिर गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. फिलहाल युवक का उपचार जारी है.
चौंकाने वाली बात यह है कि इस दिल दहला देने वाली घटना के बावजूद अभी तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है.
और पढे़ं: महराजगंज में जहरीले सांपों से भरी मिली टंकी, दिल दहला देने वाली तस्वीर आई सामने, दहशत में पूरा इलाका
मेहंदी रची हथेलियों से सजी थी दुल्हन, डोली की जगह उठी अर्थी, सन्न रह गए नाचते-गाते बाराती