trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02651036
Home >>Interesting news

Meerut News: केदारनाथ दर्शन से लौटा नदीम लापता, मेरठ के यूट्यूबर की चौंकाने वाली कहानी

Meerut News: मेरठ से लापता युट्यूबर नदीम मुजफ्फरनगर में मिल गया  है. अब नदीम ने ऐसा खुलासा किया है, जिससे परिवार के साथ ही पुलिस भी हैरान है. जानिए क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Meerut News
Meerut News
Pooja Singh|Updated: Feb 18, 2025, 02:35 PM IST
Share

Meerut News: मेरठ से लापता यूट्यूबर मुजफ्फरनगर के खतौली में एक ढाबे के पास से मिला है. जिससे परिजनों के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. नदीम से जब लापता होने को लेकर सवाल-जवाब किया गया तो उसने ऐसा बयान दिया कि परिवार तो आवाक है ही पुलिस भी शॉक्ड है. जी हां, युवक का कहना है कि वह गर्लफ्रेंड के कारण डिप्रेशन में चला गया था, जिसके चलते वह लापता हो गया था. फिलहाल, पुलिस ने युवक का बयान दर्ज करने के बाद घर वालों को सौंप दिया है.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव का नदीम यूट्यूबर होने के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर व सिंगर भी है. वह बीते मंगलवार को घर से कार लेकर रोहटा थाना क्षेत्र के पूठ गंगनहर पुल गया था. जहां से उसने अपने पिता को फोन कर बताया था कि उसको अब तलाश ना करें. हालांकि, पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की. फिर पुलिस ने आनन-फानन में पीएसी के गोताखोरों की मदद से पूठ गंगनहर पुल से भोला झाल तक लगभग चार किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन घंटों बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला.

प्रेम प्रसंग में लापता हुआ यूट्यूबर
रविवार शाम को खुद नदीम ने मुजफ्फरनगर के खतौली स्थित एक ढाबा संचालक से अपने परिजनों को फोन करवाया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और वहां से उसे रोहटा थाने ले गए. इसके बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी कर उसे परिजनों को सौंप दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो नदीम का पिछले सात सालों से दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी दिसंबर में शादी हो गई थी. इसके बाद युवती अपने ससुराल में रहने को राजी नहीं थी. इस पर नदीम उसे समझाने की कोशिश करता था, लेकिन मंगलवार को किसी बात पर कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर वह डिप्रेशन में आ गया और खुद से ही रोहटा थाना क्षेत्र के पूठ गंगनहर पुल पर जाकर अपनी कार खड़ी कर लापता हो गया.

बाबा केदार के कर चुका है दर्शन
यूट्यूबर नदीम की मानें तो वह शुरू से ही हिंदू समाज के लोगों के बीच रहा है, जिसकी वजह से वह राम और रहीम दोनों को मानता है. पिछले साल तो वह केदारनाथ बाबा के दर्शन करके भी आया है. इसके अलावा भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए हरिद्वार से जल भी ला चुका है.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में 2 लाख का चमड़े का बैग, बुरे फंसे अभिनव अरोड़ा? इंस्टाग्राम अकाउंट भी अचानक ब्लॉक हुआ

Read More
{}{}