Moradabad Hindi News/आकाश शर्मा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो दिन पहले हुए कथित अपहरण और फिर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मेडिकल जांच के बाद पता चला है कि अपहरण के शिकार बताने वाले चार युवक असल में अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर निकले. चारों युवक दुबई से पेट में सोना छिपाकर भारत लाए थे.
कौन हैं तस्कर युवक?
गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामपुर के रहने वाले अजरुद्दीन, शाने आलम, जुल्फीकार और मुतल्लिब के रूप में हुई है. सभी हाल ही में दुबई से लौटे थे. पुलिस ने इन चारों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां मेडिकल और अल्ट्रासाउंड जांच के बाद उनके पेट में सोने की गोलियों की पुष्टि हुई.
पेट से निकला सोना, मशीनें भी नहीं पकड़ पाई तस्करी
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, चारों तस्करों के पेट से अब तक करीब 200 ग्राम से अधिक सोना निकाला जा चुका है. एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में अजरुद्दीन के पेट में आठ, शाने आलम के पेट में चार, जुल्फीकार के पेट में छह और मुतल्लिब के पेट में सोने की बड़ी गोलियां पाई गई. तस्करों ने ये गोलियां निगलकर अपने पेट में छिपा ली थीं, जिससे एयरपोर्ट की मशीनें भी उन्हें पकड़ नहीं सकीं.
कैसे हुआ खुलासा?
शुक्रवार को ये सभी युवक दिल्ली एयरपोर्ट से कार के ज़रिए रामपुर लौट रहे थे, तभी दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले छह बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर उन्हें जांच के नाम पर अगवा कर लिया. जंगल में ले जाकर उनके साथ मारपीट की गई और पेट से सोना निकालने की धमकी दी गई. तभी एक युवक ने किसी तरह भागकर गांव में शोर मचा दिया, जिससे ग्रामीणों के पहुंचने पर बदमाश फरार हो गए. बाद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कर रही है नेटवर्क की जांच
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि चारों तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. साथ ही, इनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है. आशंका है कि रामपुर और टांडा क्षेत्र में सोना तस्करी के कई गिरोह सक्रिय हैं, जो दुबई और खाड़ी देशों से तस्करी कर भारत ला रहे हैं.
एयरपोर्ट सुरक्षा पर भी सवाल
यह मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर इतनी मात्रा में सोना पेट में छिपाकर लाने के बावजूद एयरपोर्ट सुरक्षा इसे पकड़ क्यों नहीं पाई? बताया जा रहा है कि तस्कर खासतौर पर टॉयलेट सीट में जाली लगवाकर गोलियां निकालते हैं. फिलहाल चारों तस्कर पुलिस की कड़ी निगरानी में मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती हैं और उनसे आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है.
और पढे़ं:
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद राम की शरण में विराट अनुष्का, हनुमानगढ़ी और रामलला का लिया आशीर्वाद