trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02744121
Home >>Interesting news

प्यार के आगे टूटी धर्म की दीवार, मुस्लिम युवती ने हरिशंकर से रचाई शादी, अब क्यों एसएसपी से गुहार लगा रही मनतशा बेग?

Bareilly Latest News: इन दिनों बरेली में एक प्रेम कहानी हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ मंदिर में जाकर धर्म परिवर्तन किया और शादी कर ली. आइए जानते हैं कि दोनों की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई...  

Advertisement
Muslim girl married hindu boy
Muslim girl married hindu boy
Zee Media Bureau|Updated: May 05, 2025, 08:18 PM IST
Share

Bareilly Hindi News /अजय कश्यप: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सामाजिक और पारिवारिक परंपराओं को चुनौती देते हुए नए सवाल खड़े कर दिए हैं. थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर की रहने वाली युवती मनतशा बेग ने अपने प्रेमी हरिशंकर से शादी कर ली, वो भी धर्म परिवर्तन के बाद. इस घटना को लेकर युवती के परिजन जहां युवक पर अपहरण का आरोप लगा रहे हैं, वहीं युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है.

युवती की एसएसपी से मदद की गुहार
मनतशा ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी कर बरेली के एसएसपी से गुहार लगाई है कि पुलिस उसके पति और ससुराल वालों को परेशान न करे. उसका कहना है कि वह अपने चाचा-चाची से तंग आ चुकी थी, जो उसे जबरदस्ती एक बुजुर्ग व्यक्ति से शादी कराने पर आमादा थे. पढ़ी-लिखी मनतशा कट्टर धार्मिक माहौल से बाहर निकलकर अपनी मर्जी की जिंदगी जीना चाहती थी. इसी वजह से उसने अपने पड़ोसी हरिशंकर के साथ मंदिर में जाकर धर्म परिवर्तन किया और शादी कर ली.

अपनी मर्जी से रचाई हूं शादी
मनतशा के पिता महबूब बेग ने हरिशंकर और उसके परिवार के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस द्वारा ससुराल वालों से पूछताछ और कथित रूप से प्रताड़ना की गई. इसके विरोध में मनतशा ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है. उसने कहा है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी की है. उसे अपने मायके वालों से जान का खतरा है, इसलिए वह पुलिस के सामने आना चाहती है, लेकिन डर के कारण सामने नहीं आ पा रही.

यह मामला न सिर्फ प्रेम और विवाह की स्वतंत्रता पर सवाल उठाता है, बल्कि धर्म, समाज और कानून के बीच संतुलन को लेकर भी गंभीर बहस को जन्म देता है. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर मनतशा की सुरक्षा सुनिश्चित करती है या फिर परिजन और समाज के दबाव में कोई और दिशा लेती है.

और पढे़ं:  

Mohammed Shami: मैच से पहले मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, परिवार में दहशत का माहौल

कानपुर में अब और फर्राटा भरेंगे वाहन, सड़क-फुटपाथ से लेकर गालियां तक चमकेगी, नगर निगम खर्च करेगा 95 करोड़ रुपये 
 

Read More
{}{}