trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02722243
Home >>Interesting news

भांजे संग मामी फरार, पति घर पर करता रहा इंतजार, मेरठ के बाद मुजफ्फरनगर में कांड

Muzaffarnagar Hindi News:  मुज़फ़्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां एक महिला अपने सगे भांजे के साथ फरार हो गई. हैरानी की बात यह है कि महिला की उम्र में करीब 10 साल छोटा बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी... 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Apr 18, 2025, 08:40 PM IST
Share

Muzaffarnagar  Hindi News: अगर हम दोनों का पीछा किया या कोई कोशिश की, तो मैं तुम्हें मेरठ की मुस्कान की तरह काटकर नीले ड्रम में डाल दूंगी. यह धमकी पत्नी ने अपने पति को दी थी। यह सुनकर पति डर के मारे कांप उठा. महिला अपने से दस साल छोटे भांजे को लेकर फरार हो गई थी.आपको बता दें कि वह तीन बच्चों की मां भी है.

19 तारीख को हुई थी फरार
जानकारी के मुताबिक, मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव का है. गांव निवासी सोनू ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. सोनू ने बताया कि 19 तारीख को वह अपनी 35 वर्षीय पत्नी रीटा  के साथ खेत में काम कर रहा था. दोपहर में रीटा ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद वह उसे घर छोड़कर खेत लौट गया. लेकिन जब शाम को घर आया, तो देखा कि रीटा लापता है.

भांजे के साथ रहने का किया एलान
सोनू ने बताया कि जब उसने रीटा से फोन पर संपर्क किया, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. रीटा ने बताया कि वह अब सोनू के 25-26 वर्षीय भांजे मोनू के साथ रह रही है और अब उसी के साथ जीवन बिताएगी.

'नीले ड्रम कांड' की दी धमकी
पीड़ित पति ने यह भी आरोप लगाया कि रीटा ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उनका पीछा किया या कोई कोशिश की, तो वह मेरठ के चर्चित नीले ड्रम कांड जैसी घटना को अंजाम दे सकती है. यह धमकी सुनकर सोनू और उसका परिवार बेहद डर गया.

गहने और नकदी भी ले गई महिला
सोनू के अनुसार, रीटा घर से जाते समय सोने-चांदी के गहने और लगभग 40 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई. उसने यह भी बताया कि मोनू पेशे से मजदूर है और शराब का आदी है.

पुलिस से गुहार, नहीं हो रही सुनवाई
सोनू ने कहा कि वह बीते एक महीने से लगातार थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही. अब उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही उसने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर पत्नी और भांजे को खोजने की गुहार लगाई है.

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है और जल्द ही महिला और युवक को तलाश कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

और पढे़ं:  
भांजे ने लूट ली मामा की दुनिया, 10 साल बड़ी मामी को लेकर हुआ फरार

ब्यूटी पॉर्लर से फरार हुई दुल्हन, बारातियों संग डांस करता रह गया दूल्हा, फोन भी स्विच ऑफ

Read More
{}{}