Muzaffarnagar Hindi News/अंकित मित्तल: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला ने अपने पति और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी. प्रेमी को पहले हथौड़े से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया और फिर उसके शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया गया.
पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए महिला सुषमा, उसके पति रविंद्र और एक अन्य आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.
मामला ऐसे आया सामने
23 मई 2025 को पुरकाजी थाने में एक युवक धनवंत के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि धनवंत आखिरी बार देवबंद थाना क्षेत्र के अंबेहटा गांव गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर अंबेहटा गांव निवासी सुषमा, उसके पति रविंद्र और एक अन्य युवक अंशुल को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक, मृतक धनवंत और सुषमा के बीच पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन एक साल पहले दोनों का रिश्ता टूट गया था. इसके बावजूद धनवंत लगातार सुषमा पर मिलने का दबाव बना रहा था. जब सुषमा के पति रविंद्र को इस बात की जानकारी मिली, तो उसने अपनी पत्नी और साथियों के साथ मिलकर धनवंत की हत्या की साजिश रच डाली.
23 मई की शाम सुषमा ने फोन कर धनवंत को अपने घर बुलाया, जहां पहले से मौजूद रविंद्र और उसके साथी अंशुल ने हथौड़े से उस पर कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. बाद में शव को बोरे में भरकर कुटेसरा नहर में फेंक दिया गया.
एसएसपी ने दी जानकारी
मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इस हत्याकांड में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य की तलाश की जा रही है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग मुख्य कारण था. हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, मृतक की मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 और 228 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
और पढे़ं: