कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: जिले के महावन थाना क्षेत्र के सिहोरा गांव में एक परिवार दहशत के साये में जी रहा है. परिवार के लोगों का मानना है कि एक नागिन अपने मारे गए साथी का बदला ले रही है, जिसने परिवार के मुखिया सहित तीन लोगों को डस लिया है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. इस खौफनाक घटना के बाद से पूरा परिवार अपनी रातें घर के बाहर खुले आसमान के नीचे बिताने को मजबूर है.
सांप मारकर मुसीबत मोल ले ली
यह खौफनाक सिलसिला कुछ दिनों पहले सिहोरा गांव के मनोज के नवजात बेटे के नामकरण समारोह से शुरू हुआ. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान मनोज के साले सचिन ने घर की छत पर एक सांप को देखा और उसे मार दिया. परिवार को तब नहीं पता था कि यह घटना उनके लिए एक भयानक मुसीबत का सबब बनने वाली है.
सांप को मारने वाले शख्स की मौत
सांप के मारे जाने के कुछ ही दिनों बाद, मनोज को सांप ने काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. परिवार का कहना है यह मौत नागिन द्वारा लिया गया पहला बदला थी.इस घटना के बाद भी नागिन का कहर जारी रहा और परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी सांप ने डस लिया. हालांकि, समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई, लेकिन इस घटना ने परिवार को पूरी तरह से डरा दिया है.
जागकर रातें बिता रहा परिवार
परिवार को विश्वास है कि नागिन बदला लेने पर तुली है और घर के सदस्यों को निशाना बना रही है. इस डर के चलते, कोई भी रात में घर के अंदर सोने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. पूरे परिवार को लगातार इस बात की आशंका में नागिन फिर किसी को अपना शिकार बनाएगी, इसलिए परिवार के लोग रात भर अपनी रातें बिताने को मजबूर हैं.
सिहोरा गांव के लोग भी इस अजीबोगरीब घटना से हैरान हैं. कई लोग सांपों के बदला लेने की पुरानी कहानियों पर विश्वास करते हैं और इस घटना को उसी से जोड़कर देख रहे हैं.
हालांकि, अभी तक किसी वैज्ञानिक स्पष्टीकरण या प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई विशेष हस्तक्षेप सामने नहीं आया है. सिहोरा का यह परिवार, खासकर मनोज का परिवार, नागिन के कहर से बचने के लिए हर रात जागकर बिता रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी का 'नाग लोक'! इस गांव में तीसरे दिन भी सांप निकलने का सिलसिला जारी, वन विभाग भी हैरान
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में नाग-नागिन का इश्क चढ़ा परवान, बरसात में रोज करते हैं इश्क, दूर-दूर से देखने आते लोग
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !