trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02656285
Home >>Interesting news

घर में जहरीले सांपों का जखीरा, बिल से बिलबिला कर निकल रहे कोबरा-रैट स्नैक, परेशान परिवार, दहशत में पूरा मोहल्ला

Rampur News: अक्सर देखा जाता है कि बारिश के सीजन में या कभी-कभी किसी गली-घर से कोई सांप निकल आता है. अगर एक घर से कई सांप निकल आए तो आपकी क्या हालत होगी. यूपी के रामपुर जिले के मड़ियान कल्लू गांव में एक घर से सांपों का जखीरा मिला जिसके बाद माहौल कैसा होगा आप समझ सकते. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
rampur news
rampur news
Preeti Chauhan|Updated: Feb 23, 2025, 01:28 PM IST
Share

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मड़ियान कल्लू गांव में लोग दहशत में क्योंकि एक घऱ से एक के बाद एक सांप निकल रहे थे, इतने सारे सांपों को देखकर परिवार और गांव वालों के बीच में डर बैठ गया है कि न जानें अब कहां से सांप निकल आए. परिवार को जान का खतरा सता रहा है. सांपों के इतने बड़े जखीरे के बीच लोगों की सांसें अटक गई है. वन विभाग को सूचना दी गई और सांपों का रेस्क्यू किया गया. इसके बाद भी लोगों के अंदर का डर नहीं निकल रहा और डर के साए में हैं.

 दो खतरनाक कोबरा और आठ रैट स्नेक

जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो घर के अंदर 10 सांप मिले. इनमें से दो खतरनाक कोबरा और आठ रैट स्नेक (Rat snake) शामिल थे. वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो वहां छह-छह फुट लंबे सांपों को देख चौंक गई. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने सभी सांपो को रेस्क्यू किया. उसके बाद इनको सुरक्षित उनके प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ने की कार्रवाई की गई.

दो बेहद खतरनाक जहरीले सांप

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस घऱ से ये सांप मिले वो कुछ समय से खाली पड़ा था. इसी वजह से वहां सांपों ने ठिकाना बना लिया होगा. खासकर बारिश के मौसम में सांप अक्सर सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों में घुस जाते हैं. जो 10 सांप मिले उनमें दो बेहद खतरनाक जहरीले सांप कोबरा भी थे. वन विभाग के मुताबिक बांकी 8 जहरीले नहीं थे.

(AI Photo)

क्या कहा डीएफओ ने..

वहीं पूरे मामले पर डीएफओ रामपुर प्रणव जैन ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, सूचना मिली थी कि मड़ियान कल्लू गांव जो सदर तहसील रामपुर में है यहां पर एक घर के अंदर कुछ सांप हैं. इस सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी सजन बहादुर सिंह को मौके पर भेजा गया. घर के अंदर  10 सांप मिले, जिसमें से दो कोबरा थे और जो बांकी जो 8थे वो रेटस्नेक थे यानी कम जहरीले थे. उनको मौके से रेस्क्यू कर लिया गया है. अब उनको उनके प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ने के कार्रवाई की जा रही है.

डीएफओ जैन ने बताया कि पूरे भारत में सापों की सिर्फ 4 मुख्य प्रजाति हैं जो जहरीले होते हैं जिसमें कोबरा है, क्रेट है. वहीं इसके अलावे सभी सांप नॉन वेनेमस होते हैं जिससे कोई खतरा नहीं होता है. लेकिन कोबरा प्रजाति जो प्वाइजनस है और जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है. वन विभाग ने स्थानीय लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है. अधिकारी ने कहा कि अगर किसी को अपने घर या आसपास सांप नजर आए, तो बिना देरी किए इसकी सूचना दें.

Jhansi Viral Video: दुल्हन की विदाई होने वाली ही थी..तभी घर के बाहर लग गई दर्जनभर बुलडोजरों की लाइन

Read More
{}{}