trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02761864
Home >>Interesting news

Kaushambi News: लूट के रुपयों को राहगीरों ने लूटा! व्यापारी का नोटों से भरा बैग सड़क पर फेंक भागे बदमाश, कौशांबी में लूट की अनोखी वारदात

Kaushambi News: कौशांबी में एक व्यापारी का रुपये से भरा बैग लेकर एक बदमाश फरार हो गया. भागते समये व्यापारी के बैग से रुपये गिरने लगे तो आसपास के लोग बदमाश को पकड़ने के बजाय जमीन पर गिरे रुपयों को लूटने लगे. 

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: May 17, 2025, 05:52 PM IST
Share

Kaushambi/Ali Mukta: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में लूट की अनोखी वारदात सामने आई. यहां कोखराज थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर बस रुकने के दौरान एक बदमाश व्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. भागते समय बैग से नोट गिर गए, जिन्हें राहगीर लूटते हुए नजर आए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश की जा रही है. लेकिन जो रुपये राहगीरों ने लूट लिए उनका क्या.

लूट की पूरी वारदात समझिये
कोखराज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यापारी का रुपये से भरा बैग बदमाश उठाकर भाग निकले. गुजरात का ज़ीरा व्यापारी भावेश,वाराणसी से दिल्ली जा रही लग्जरी बस में सवार था. व्यापारी के पास करीब 20 लाख रुपये से भरे दो बैग थे. जैसे ही बस कोखराज थाना क्षेत्र के जयसवाल ढाबे पर चाय-पानी के लिए रुकी,उसी दौरान दो बदमाश बस में चढ़े और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. 

भीड़ का ध्यान भटकाने के लिए लुटेरों ने एक बैग फेंका
भागते वक्त जब बदमाशों ने देखा कि लोग उनकी तरफ दौड़ रहे हैं, तो एक बदमाश ने बैग फेंक दिया. बैग से गिरकर हाइवे पर 500-500 रुपये के नोट बिखर गए. इसे देख वहां मौजूद लोग नोट लूटने लगे. देखते ही देखते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. 

पुलिस ने मौके पर पहुंच शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी. व्यापारी के अनुसार उसके एक बैग में 8 से 10 लाख रुपये थे, जिनमे से लगभग 5 से 3 लाख रुपये बदमाश लेकर भाग गए है.

हालांकि एसपी का कहना है कि ये लूट की वारदात नहीं है. रुपये से भरा बैग गिरने की घटना हुई है, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये हाईवे पर बिखर गए थे. पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 75 साल के शख्स के 'तीस बच्चे', एक ही छत के नीचे रहता है 64 लोगों का परिवार, सुबह-शाम दावत जैसा माहौल

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2761893","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"हाईवे पर बारात जैसा माहौल, बच्चों की तरह हाईवे पर बिघरे रुपये लूटते नजर आए राहगीर","timestamp":"2025-05-17 17:51:05","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Kaushambi/Ali Mukta: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र में लोग हाईवे पर बिखरे 500-500 के नोट लूटते दिखाई दिये. दरअसल यहां दो लुटेरो ढाबे पर कुछ खाने पीने रुके एक व्यापारी से नोटों से भरे दो बैग लेकर भाग निकले, एक बैग से बहुत सार नोट सड़क पर गिर गए जिन्हें लूटने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई. व्यापारी के बैगों में 20 लाख रुपये थे.वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

\n","playTime":"PT26S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1705ZUP_KSM.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/kauhambi-viral-video-people-seen-looting-looted-currency-notes-thrown-by-thieves-on-highway/2761893","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/05/17/3917977-loot.jpg?itok=YPPskiLj","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2761893","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"हाईवे पर बारात जैसा माहौल, बच्चों की तरह हाईवे पर बिघरे रुपये लूटते नजर आए राहगीर","timestamp":"2025-05-17 17:51:05","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Kaushambi/Ali Mukta: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र में लोग हाईवे पर बिखरे 500-500 के नोट लूटते दिखाई दिये. दरअसल यहां दो लुटेरो ढाबे पर कुछ खाने पीने रुके एक व्यापारी से नोटों से भरे दो बैग लेकर भाग निकले, एक बैग से बहुत सार नोट सड़क पर गिर गए जिन्हें लूटने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई. व्यापारी के बैगों में 20 लाख रुपये थे.वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

\n","playTime":"PT26S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1705ZUP_KSM.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/kauhambi-viral-video-people-seen-looting-looted-currency-notes-thrown-by-thieves-on-highway/2761893","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/05/17/3917977-loot.jpg?itok=YPPskiLj","section_url":""}