trendingPhotos2863679/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

यूपी का इकलौता गांव जो एशिया में सबसे पढ़ा-लिखा, बड़े-बड़े ओहदों पर तैनात हैं लोग

आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. साक्षरता की बात करें तो भी यह किसी से कम नहीं है. यूपी से निकलकर युवाओं ने मेहनत और लगन के बलबूते सर्वोच्च पदों पर जगह बनाई है.
Share
Advertisement
1/6
यूपी का सबसे पढ़ा-लिखा गांव
यूपी का सबसे पढ़ा-लिखा गांव

एशिया का सबसे पढ़ा-लिखा गांव उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित है. जिसका नाम है धोर्रा माफी. जिसका डंका सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में बजता है. यह एशिया का सबसे पढ़ा-लिखा गांव है.

2/6
दर्ज है ये रिकॉर्ड
दर्ज है ये रिकॉर्ड

अलीगढ़ के धोर्रा माफी गांव का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. जानकारी के मुताबिक साल 2002 में इस गांव का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था. तब यहां करीब 75 फीसदी से ज्यादा साक्षरता दर रिकॉर्ड की गई थी.

 

3/6
महिलाएं भी पढ़ाई में अव्वल
महिलाएं भी पढ़ाई में अव्वल

इस गांव में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी पढ़ाई में अव्वल हैं. जानकारी के मुताबिक इस गांव की आबादी करीब 10 से 11 हजार के बीच में है. यहां के लोग खेती करने के बजाय सरकारी नौकरी करना ज्यादा पसंद करते हैं. करीब 90 फीसदी लोग हाई क्वालिफाइड हैं. 

 

4/6
गांव भी सुविधा संपन्न
गांव भी सुविधा संपन्न

ये गांव सुविधा संपन्न है. जहां आपको पक्के घर, चमचमाती सड़कें, इंग्लिश मीडियम स्कूल, पब्लिक टॉयलेट जैसी कई सुविधाएं देखते को मिल जाएंगी. यहां के युवा खेती के बजाय सरकारी नौकरी को पहली पसंद बनाते हैं.

 

5/6
बड़े ओहदों पर हैं गांव के कई लोग
बड़े ओहदों पर हैं गांव के कई लोग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांव की तकरीबन 80 फीसदी आबादी ऐसी है जो देश में बड़े ओहदों पर सेवाएं दे रही है. कई युवा आईएएस, साइंटिस्ट, प्रोफेसर, इंजीनियर और डॉक्टर बन चुके हैं. यहीं के डॉ. सिराज आईएएस अधिकारी हैं जबकि फैज मुस्तफा यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर रह चुके हैं. यही नहीं विदेशों में मल्टीनेशनल कंपनी में भी यहां के युवा काम कर रहे हैं.

 

6/6
डिस्क्लेमर
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 





Read More