trendingPhotos2852142/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

Railway Guard Salary: ट्रेन के गार्ड को मिलती है कितनी सैलरी? नौकरी का सपना देखते हैं लाखों लोग

भारतीय रेलवे को आम आदमी की लाइफलाइन कहा जाता है. ट्रेन से आपने भी सफर जरूर किया होगा. ट्रेन के इंजन में जहां ड्राइवर बैठता है, वहीं एक कोच गार्ड का होता है. ट्रेन के छूटते वक्त गार्ड को आपने भी हरी झंडी दिखाते देखा होगा.
Share
Advertisement
1/6
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क के रूप में होती है. यही नहीं  शानदार सैलरी और सुविधाओं के चलते ही बड़ी संख्या में युवा भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देखते हैं. यहां लाखों कर्मचारी दिन-रात सेवाएं देते हैं.

 

2/6
कैसे बनते हैं गार्ड?
कैसे बनते हैं गार्ड?

बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी की ओर से अलग-अलग ग्रुप और पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. इन्हीं में रेलवे गार्ड की नौकरी भी शामिल है. जिसके लिए आरआबी एग्जाम कराती है.

 

3/6
गार्ड बनने की क्या योग्यता?
गार्ड बनने की क्या योग्यता?

अगर आप भी ट्रेन में गार्ड की नौकरी का सपना देख रहे हैं तो बता दें कि यह ग्रुप सी के अंतर्गत आती है. आरआरबी एनटीपीसी के जरिए इसकी परीक्षा कराता है. एग्जाम देने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है जबकि आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित है. हालांकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है.

4/6
रेलवे गार्ड का क्या काम?
रेलवे गार्ड का क्या काम?

गार्ड का काम जिम्मेदारी भरा है. वह इमरजेंसी ब्रेक लगाता है. साथ ही ड्राइवर को झंडा या लाइट दिखाकर चलने और रुकने का सिग्नल भी देता है. वह ट्रेन की जांच भी करता है.

5/6
रेलवे गार्ड को कितनी सैलरी?
रेलवे गार्ड को कितनी सैलरी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गार्ड का बेसिक पे - 29,200 रुपये, ग्रेड पे - 2800, डीए 4964-9860, यात्रा भत्ता 2016, एचआरए - 2336 रुपये मिलता है. यानी कुल सैलरी 46212 रुपये होती है.

 

6/6
डिस्क्लेमर
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 





Read More