यूपी में सबसे ज्यादा 75 जिले हैं. यह इकलौता राज्य है, जहां इतने जिले हैं. जनसंख्या के लिहाज से देखें तो भी देश का यह नंबर वन राज्य है. क्षेत्रफल के हिसाब से भी प्रदेश का देश में चौथा स्थान है.
वहीं, बात यूपी के सबसे पढ़े-लिखे जिल की करें तो यह गौतमबुद्धनगर है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल साक्षरता दर 80.1 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई थी. जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा थी.
यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में 88 फीसदी पुरुष जबकि करीब 76 फीसदी महिलाएं साक्षर हैं. इसके अलावा कानपुर, औरैया, इटावा और गाजियाबाद जिले का नंबर आता है, जो साक्षरता में आगे हैं.
गौतमबुद्धनगर जिले की स्थापना साल 1997 में की गई थी. यह जिला गाजियाबाद और बुलंदशहर के इलाकों को काटकर बनाया गया था. आज यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे व्यावसायिक उप महानगर शामिल हो चुके हैं.
साल 2011 की जनगणना के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले की कुल जनसंख्या 16 लाख 48 हजार थी. जिसमें पुरुषों की संख्या 8 लाख 90 हजार और महिलाओं की जनसंख्या 7 लाख 58 हजार के करीब थी. गौतम बुद्ध नगर में लिंग अनुपात 851 है. जिले में करीब 84 फीसदी हिंदू और 13 फीसदी आबादी मुस्लिम है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.