उत्तर प्रदेश में शॉपिंग का सबसे बड़ा मॉल राजधानी लखनऊ में स्थित है. जिसका नाम है लुलु मॉल. इसकी गिनती एशिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में होती है. कहते हैं कि यह इतने बड़े एरिया में फैला है कि पूरा घूमने में दिन ही निकल जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लुलु मॉल 22 लाख वर्ग फीट में फैला है. इसको बनने में करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. बताया जाता है कि इतनी रकम अब तक भारत के किसी और मॉल पर नहीं खर्च की गई.
लुलु मॉल में देशी और विदेशी ब्रांड्स के करीब 300 स्टोर हैं. यही नहीं इसमें मल्टीप्लेक्स भी है. जहां पर 11 फिल्में एक बार में देखी जा सकती हैं. लुलु मॉल के फ़ूड कोर्ट में 15 रेस्टोरेंट और 2 दर्जन से भी ज़्यादा फ़ूड आउटलेट्स मौजूद हैं. जहां आप लजीज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
लुलु मॉल EMKE ग्रुप का है. जिसके मालिक अली हैं. मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 37 हजार के आसपास है. इसका सालना टर्नओवर करीब 8 अरब डॉलर है.
लुलु मॉल लखनऊ लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, NH 27 पर सुशांत गोल्फ सिटी के भीतर स्थित है. बता दें कि लखनऊ के लुलु मॉल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से किया था.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.