भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क के तौर पर होती है. देश के कोने-कोने तक करीब 68,525 किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क फैला है. इससे रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. यही नहीं भारत दुनिया का सबसे बड़ा यात्री रेलवे नेटवर्क है, जो हर दिन लगभग 2.3 करोड़ लोगों को ले जाता है.
उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा रेल नेटवर्क वाला राज्य है. यहां कुल रेल नेटवर्क की बात करें तो यह 9 हजार 77 किलोमीटर के करीब है. जो प्रदेश के चारों कोनों को कनेक्टिविटी देता है. यूपी से ही सबसे ज्यादा संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं.
उत्तर प्रदेश में कुल रेलवे स्टेशनों की संख्या 550 है. इनमें से लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद और गोरखपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. प्रदेश के 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाने के लिए रेलवे काम कर रहा है.
उत्तर प्रदेश में रेलवे नेटवर्क को विस्तार देने के साथ ही प्रदेश में रेल पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. अयोध्या, काशी, मथुरा, लखनऊ, आगरा जैसी जगहों पर देश-विदेश के पर्यटकों की आमद होती है. इसलिए यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
यूपी में 5 ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जो 150 साल या इससे ज्यादा पुराने हैं. इनका निर्माण ब्रिटिशकाल में हुआ था. सैकड़ों साल बीतने के बाद आज भी इनकी खूबसूरती देखने लायक बनती है. इन स्टेशनों में लखनऊ का चारबाग, कानपुर सेंट्रल, गोरखपुर, प्रयागराज सेंट्रल, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन शामिल है.