Muhkuchawa village of Mirzapur: उत्तर प्रदेश में कई अजब-गजब गांव हैं. कुछ गांवों के नाम के साथ वहां के रीति रिवाज भी बहुत ही अनोखे हैं, जैसे किसी गांव का नाम किसी पशु- पक्षी के नाम पर होता तो, कहीं लड़की की विदाई नहीं होती तो कुछ गांव में घुसने के लिए टिकट देना होता है. आज हम यूपी के उस गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आपकी हंसी नहीं रुकेगी. इस गांव का जो नाम है वह शब्द आपने कई बार देहाती इलाकों में जरूर सुना होगा. आइए जानते हैं इस यूनिक विलेज के नाम के बारे में...
मिर्जापुर में है ये अनोखे नाम वाला गांव
हम बात कर रहे हैं यूपी के मिर्जापुर गांव की. मिर्जापुर में एक गांव है जिसका नाम है "मुंहकुचवां", आ गई न हंसी. इस गांव का अजीबोगरीब नाम कैसे पड़ा इसके पीछे भी कहानी है. ये नाम के कारण ही जाना जाता है. अभिलेखों में भी गांव का मुहकुचवां है. ये मिर्जापुर शहर से महज तीन किलोमीटर दूर मुंहकुचवां गांव स्थित है. यह भरुहना ग्रामसभा में आता है. जब भी इस गांव के नाम के बारे में लोग पढ़ते हैं सुनते हैं तो वो इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं. आइए बताते हैं.
क्यों पड़ा "मुंहकुचवां" नाम
गांववालों का मानना है कि पहले मुहकूचवां से पहले शराब की दुकान थी. दुकान से शराब पीने के बाद लोग गाली देते हुए लोग जाते थे. लोग जब इसका विरोध करते तो मुंह पर चाटा मारते. कई बार गाली देने वाले के मुंह पर मारा गया. उसी के बाद से ही यह क्षेत्र मुहकूचवां के नाम से प्रसिद्ध हो गया. कागजों में और ऐसे भी इसे मुहकूचवाँ के नाम से ही जाना जाता है. इसी कारण इस गांव का नाम मुहकूचवां पड़ गया. एक कहावत या बात आपने सुनी होगी कि, अक्सर कई बार लोग लड़ाई करते समय या गुस्से में बोलते हैं...तुम्हारा मुंह कूंच देंगे....बस यही हुआ यहां पर भी.
मुहकुचवाँ की कुल आबादी
मुहकुचवाँ की कुल आबादी करीब दो हजार है. यहां पर एक एक नवीन राजकीय हाईस्कूल और एक मॉडल प्राइमरी स्कूल है. शहर से पास है तो यहां पर भी बड़ा बाजार लगता है.
यूपी के इस शहर में बनेगा देश का सबसे बड़ा लॉक म्यूजियम, विश प्वाइंट के साथ मौज-मस्ती का होगा इंतजाम