trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02839176
Home >>Jaunpur

सावन में अंडा-चावल बिक्री पर कांवरियों का हंगामा, जौनपुर में प्लेटफॉर्म-ट्रेन में अवैध रूप से अंडा बिरयानी बेचने वाले 8 वेंडर गिरफ्तार

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में सावन मास के दौरान कांवर यात्रा में जुटे श्रद्धालुओं की आपत्ति के बाद जौनपुर जंक्शन पर कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेन के भीतर अवैध रूप से खाद्य सामग्री, विशेष रूप से अंडा बिरयानी बेचने वाले आठ वेंडरों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
Jaunpur News
Jaunpur News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 14, 2025, 09:27 AM IST
Share

अजीत सिंह/जौनपुर: सावन मास के दौरान कांवर यात्रा में जुटे श्रद्धालुओं की आपत्ति के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने शनिवार को जौनपुर जंक्शन पर कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेन के भीतर अवैध रूप से खाद्य सामग्री, विशेष रूप से अंडा बिरयानी बेचने वाले आठ वेंडरों को गिरफ्तार किया.

कांवरियों ने जताई आपत्ति
राजकीय रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा और क्षेत्राधिकारी वाराणसी के निर्देश पर जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. ट्रेन संख्या 13308 गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस के आगमन के बाद प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर तेज आवाज़ में खाद्य सामग्री बेचते वेंडरों को देख कांवरियों ने आपत्ति जताई. श्रावण मास में अंडा चावल की बिक्री पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने विरोध किया. 

नहीं मिला लाइसेंस, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर सभी वेंडरों से वैध लाइसेंस और अधिकृत अनुमति पत्र मांगा, लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर उनके सामान व बिक्री की राशि जब्त की गई. गिरफ्तार किए गए वेंडरों के पास से समोसे, अंडा चावल, पनीर चावल, पानी की बोतलें और कुल 6,807 नकद बरामद हुए.

गिरफ्तार वेंडरों की सूची
दुलेश गुप्ता (कैमूर, बिहार), विपिन सिंह (सुल्तानपुर), लक्ष्मण तिवारी (जौनपुर), अजीत यादव (जौनपुर) – 15 पैकेट अंडा चावल, 
श्रीकान्त तिवारी (जौनपुर), राजेन्द्र सिंह (सुल्तानपुर), जिल्ले तिवारी (जौनपुर) प्रदीप गुप्ता (आजमगढ़) को रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आरपीएफ को विधिक कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया.

कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल रहे
थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, कांस्टेबल रामप्रवेश गोंड, विवेक कुमार पांडेय और स.उ.नि. वीरेन्द्र प्रताप सिंह (आरपीएफ).

यह भी पढ़ें - जौनपुर का 'चमत्कारिक और रहस्यमयी' महादेव मंदिर, हैरान कर देंगे स्वयंभू शिवलिंग से जुड़े रहस्य!

 

Read More
{}{}