अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के नौकैची क्षेत्र में हुए भीषण भूस्खलन में मुंगराबादशाहपुर के रहने वाले पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान साहबगंज मोहल्ला निवासी हरिशंकर गुप्ता (45 वर्ष) और उनकी 7 वर्षीय बेटी ख्याति गुप्ता के रूप में हुई है. दोनों 20 जून को प्रतापगढ़ स्थित रिश्तेदारों के साथ चारधाम यात्रा पर निकले थे.
भूस्खलन की चपेट में आकर मलबे में दबे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को यमुनोत्री धाम से दर्शन के बाद सभी लोग पैदल वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नौकैची के पास अचानक भूस्खलन हो गया, जिसकी चपेट में आकर हरिशंकर और ख्याति मलबे में दब गए. सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. देर रात तक चले अभियान में दोनों के शव मलबे से बरामद किए गए. हरिद्वार प्रशासन ने परिजनों को हादसे की सूचना दी.
शोक की लहर, हरिद्वार में होगा अंतिम संस्कार
जैसे ही यह दुखद सूचना हरिशंकर के छोटे भाई अभय गुप्ता को मिली, वह बेसुध होकर गिर पड़े और रोने लगे.पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई.परिजन आनन-फानन में हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं.बताया गया है कि शव को मुंगराबादशाहपुर लाना संभव नहीं है, इसलिए अंतिम संस्कार हरिद्वार में ही किया जाएगा.हरिशंकर की पत्नी मिथिलेश कुमारी चार वर्षीय पुत्र हार्दिक को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी हैं.
लोगों ने दी श्रद्धांजलि
हरिशंकर पेशे से चालक थे और परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. वे अपनी बेटी ख्याति से बेहद स्नेह करते थे और अधिकतर स्थानों पर उसे अपने साथ ले जाया करते थे. किसी को अनुमान नहीं था कि यह धार्मिक यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन जाएगी. इस हृदयविदारक घटना से पूरे नगर में शोक की लहर है. मंगलवार को नगर की अधिकतर दुकानें स्वेच्छा से बंद रहीं और लोगों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की.