अजीत सिंह/जौनपुर: कृषि क्षेत्र में नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिले के कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा में हाईटेक नर्सरी का संचालन शुरू हो गया है. जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि इस आधुनिक नर्सरी से किसानों को बेहतर गुणवत्ता के स्वस्थ सब्जियों के पौधे सुलभ रूप से उपलब्ध होंगे, जिससे न सिर्फ उत्पादन बढ़ेगा बल्कि उनकी आय में भी इजाफा होगा.
क्या है हाईटेक नर्सरी और कैसे करेगी मदद?
हाईटेक नर्सरी एक आधुनिक तकनीक पर आधारित पौधा उत्पादन केंद्र है, जहाँ पौधों को नियंत्रित वातावरण में उगाया जाता है. यह पारंपरिक नर्सरी के मुकाबले अधिक सुरक्षित और उत्पादक होती है. यहां पौधे रोगमुक्त, कीटमुक्त और अधिक स्वस्थ होते हैं, जिससे किसानों को मजबूत फसल की नींव मिलती है.
किसानों को मिलेंगे ये फायदे
स्वस्थ एवं रोगमुक्त पौधे:
हाईटेक नर्सरी में उगाए गए पौधे शुरुआत से ही रोगों और कीटों से सुरक्षित रहते हैं, जिससे किसानों को गुणवत्ता युक्त पौधे मिलते हैं.
कम लागत में अधिक मुनाफा:
स्वस्थ पौधे बेहतर उत्पादन देते हैं, जिससे किसानों को कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त होता है.
सालभर पौधे उपलब्ध:
यहां किसी भी मौसम में पौधों की तैयार की जा सकती है, जिससे किसानों को समय और मौसम के अनुसार फसल की प्लानिंग में सुविधा होती है.
अनेक प्रकार की सब्जियों के पौधे:
नर्सरी में शिमला मिर्च, खीरा, गोभी, बैगन, टमाटर, कद्दू, मिर्च, फूलगोभी, पत्ता गोभी, भिंडी आदि के पौधे उपलब्ध हैं.
पौधों की लागत इस प्रकार:
लता वर्गीय सब्जियां (खीरा, लौकी, कद्दू आदि), यदि किसान स्वयं बीज लाते हैं तो प्रति पौधा 1.40 रुपये. यदि बीज विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है तो प्रति पौधा 2.70 रुपये. क्रूसीफेरी एवं सोलेनेसी वर्ग (गोभी, टमाटर, बैगन, मिर्च, भिंडी आदि). किसान के बीज पर प्रति पौधा 1.75 रुपये, विभागीय बीज पर प्रति पौधा 2.00 रुपये.