अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जफराबाद थाना क्षेत्र के नासही मुहल्ले में 32 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, क्योंकि महज सात माह पूर्व मृतक के बड़े भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी.
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नासही मुहल्ला निवासी दुर्गेश सोनी पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश सेठ अपने घर में अकेला था. उसकी पत्नी करीब दस दिन पहले अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. जब उसकी मां उषा देवी कमरे के पास पहुंचीं, तो उन्होंने दुर्गेश को पंखे से चादर के सहारे लटका पाया. घटना देख वह बदहवास हो गईं और तत्काल घर में ही रह रहे एक चिकित्सक को बुलवाया, जिन्होंने युवक को मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस,पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना मिलते ही जफराबाद थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने एक घंटे तक मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बड़ा भाई भी दे चुका है जान
बताया गया कि दुर्गेश का बड़ा भाई मनोज सोनी भी बीते वर्ष 24 दिसंबर को घर के एक अन्य कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है. एक ही परिवार में सात माह के भीतर हुई दूसरी आत्महत्या से मोहल्ले में शोक और चिंता का माहौल है. घटना के पीछे कारण क्या रहा, इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Jaunpur News: कौन हो कैसे अंदर घुसे..पकड़े गए चोर की सामने आई लव स्टोरी, सन्न रह गए घरवाले
जाओ जी लो अपनी जिंदगी..पति ने रोते-रोते शख्स को सौंप दी पत्नी, जौनपुर में अनोखी शादी बनी चर्चा