trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820914
Home >>Jaunpur

जौनपुर में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, ढहाया गया नेशनल हाईवे के निर्माण में बाधा बना अतिक्रमण

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है. प्रशासन ने कई जगह पर अतिक्रमण को बुलडोजर के जरिए ढहा दिया. प्रशासन की हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया.

Advertisement
Jaunpur News
Jaunpur News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 09:03 AM IST
Share

अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश में माफिया के काले साम्राज्य से लेकर अवैध निर्माण तक बाबा बुलडोजर गरज रहा है. जौनपुर जिले में अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है. मछलीशहर से वाराणसी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-731बी के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को प्रशासन की मौजूदगी में ढहा दिया गया. यह कार्रवाई जंघई क्षेत्र के चौका गांव में की गई.

जमीन पर कब्जे का आरोप
बताया जा रहा है कि गांव में कई लोगों ने निर्माणाधीन मार्ग की जमीन पर कब्जा कर रखा था. ग्रामीण लंबे समय से बाईपास निर्माण का विरोध कर रहे थे, जबकि एनएच विभाग द्वारा कई बार राजस्व टीम से पैमाइश कराकर जमीन चिन्हित की जा चुकी थी और संबंधित लोगों को नोटिस भी दिए गए थे. बावजूद इसके, अतिक्रमण हटाने को लेकर सहयोग नहीं मिल रहा था.

यहां भी चला बुलडोजर
इसी क्रम में एक निजी अस्पताल के मालिक ने कोर्ट से समय लिया था, लेकिन तय अवधि समाप्त होने के बाद  एनएच के अवर अभियंता ओ.पी. प्रसाद, निर्माण कार्य से जुड़ी स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लायजनिंग मैनेजर अनिल राय तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की.

प्रशासन की दो टूक, नहीं बर्दाश्त होगा अतिक्रमण
निर्माण की सीमा में आ रहे भवनों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया, जिससे सड़क निर्माण में बाधा समाप्त हो गई है. प्रशासन ने साफ किया है कि जनहित के इस कार्य में अब किसी भी तरह की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - जौनपुर का 'अनोखा कुआं', जमीन से 20 फीट ऊपर आसमान की ओर झुका, चमत्कार नहीं ये है वजह

मकान मालिक की बीवी ले भागा किराएदार! जौनपुर में युवक के साथ हो गया 'कांड', जानिए पूरा मामला

जौनपुर में पति के 'कांड' ने किया हैरान, शिकायत लेकर दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंची महिला

 

 

Read More
{}{}