trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02825964
Home >>Jaunpur

जौनपुर में पुलिस और गो तस्कर की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से लंगड़ा हुआ शातिर बदमाश, दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में थाना पवारा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतरजनपदीय गो-तस्कर व शातिर अपराधी मनोज यादव के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
Jaunpur News
Jaunpur News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2025, 08:59 AM IST
Share

अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में थाना पवारा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतरजनपदीय गो-तस्कर व शातिर अपराधी मनोज यादव के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पास से अवैध असलहा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है.

मुखबिर से मिली जानकारी
पुलिस के अनुसार, थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध बदमाश कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की ओर जा रहा है. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम बरेठी नहर पुलिया के पास पहुंच गई और संदिग्ध का इंतजार करने लगी. कुछ देर बाद एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया. 

जवाबी फायरिंग में लगी गोली
पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में थानाध्यक्ष ने आत्मरक्षार्थ दो राउंड फायरिंग की. फायरिंग बंद होने के बाद जब पुलिस ने आगे बढ़कर देखा, तो पाया कि बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम मनोज यादव निवासी गौरामाफी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ बताया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जौनपुर के कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
मनोज यादव पर प्रतापगढ़ और जौनपुर के विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराएं शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एक सक्रिय गो-तस्कर है और पूर्व में कई संगीन आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मैं अपनी पत्नी को लेकर ही जाऊंगा... कहासुनी में दामाद ने सास-ससुर को चाकू से गोद डाला, लखनऊ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात

Amroha: योगी सरकार की अनोखी पहल.. अमरोहा पुलिस ने रचा इतिहास, देशभर में गूंजा साइबर इंटर्नशिप मॉडल

 

 

Read More
{}{}