अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना में वर्षों से तैनात चर्चित सिपाही इबरान अली पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सिपाही ने एक पीड़ित से बीयर पिलाने के नाम पर 300 रुपये की अवैध वसूली की. मामला सुरेरी थाना क्षेत्र के भदकिन गांव से जुड़ा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित व्यक्ति अपने पड़ोसी से हुए विवाद में दर्ज एनसीआर की विवेचना कराने के लिए थाने पहुंचा था. वह विवेचक के इंतजार में थाने में बैठा था, तभी सिपाही इबरान अली वहां आया और उसे थाने के बाहर बुलाकर बातचीत करने लगा. आरोप है कि सिपाही ने विवेचना में मदद करने से पहले बीयर पिलाने की बात कही.
जांच में दोषी मिला सिपाही
जब पीड़ित ने सिपाही को 100 रुपये देने का प्रयास किया, तो सिपाही ने प्रति बीयर 160 रुपये की दर बताई और दो बीयर के लिए 300 रुपये की मांग की. विवश होकर पीड़ित ने 300 रुपये दे दिए. बाद में पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई गई, जिसमें सिपाही इबरान अली दोषी पाया गया. आरोपी सिपाही को सस्पेंड किया गया है.
चर्चा का विषय बना मामला
इसके बाद सुरेरी थाने में ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. लोगों का कहना है कि यदि पुलिस के उच्च अधिकारी अन्य सिपाहियों की भी गतिविधियों पर नजर डालें, तो और भी मामलों का खुलासा हो सकता है. वहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों की ईमानदारी की सराहना की जा रही है.
जौनपुर में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, ढहाया गया नेशनल हाईवे के निर्माण में बाधा बना अतिक्रमण
जौनपुर का 'अनोखा कुआं', जमीन से 20 फीट ऊपर आसमान की ओर झुका, चमत्कार नहीं ये है वजह
मकान मालिक की बीवी ले भागा किराएदार! जौनपुर में युवक के साथ हो गया 'कांड', जानिए पूरा मामला