अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जब एक महिला ने भरी पंचायत में अपने पति और प्रेमी दोनों को नकारते हुए तीसरे व्यक्ति से विवाह करने की घोषणा कर दी. यह मामला क्षेत्रभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, दो बच्चों की मां उक्त महिला बीते चार दिनों तक अपने कथित प्रेमी के साथ घर से बाहर रही. वापस लौटने पर उसका पति नाराज हो गया और दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद की स्थिति बन गई. मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह झगड़ा शांत कराया और फिर सरकी पुलिस चौकी पर पंचायत बुलाई गई.
पत्नी को पति ने साथ रखने से किया इनकार
करीब पांच घंटे तक चली पंचायत में पति ने पत्नी को साथ रखने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने सबको चौंकाते हुए कहा, "न मैं अब पति के साथ रहूंगी, न प्रेमी के साथ. मैं अब किसी तीसरे व्यक्ति से विवाह करूंगी." इस बयान के बाद मौके पर हंगामा मच गया और पंचायत में उपस्थित लोग स्तब्ध रह गए.
प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
स्थिति को तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर भीड़ को शांत किया और महिला व उसके प्रेमी को चौकी से बाहर कर दिया. पुलिस ने एहतियातन महिला के प्रेमी को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चर्चा का विषय बना मामला
फिलहाल महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई है और वहां अपने भाई व मां के साथ रह रही है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में चर्चाएं जारी हैं और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - Kushinagar News: बेटी.बेटी..कहां हो तुम? दुल्हन का सगाई से पहले बड़ा कांड, सुबह उठते ही परिवार के उड़े होश!