trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02840577
Home >>Jaunpur

Jaunpur: पति की मौत के बाद जिस प्रेमी के साथ पत्नी की तरह रही वही बना काल, बेटी के सामने उतारा मौत के घाट

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. युवती पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी.

Advertisement
Jaunpur News
Jaunpur News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 15, 2025, 09:21 AM IST
Share

अजीत सिंह/जौनपुर: शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी भागते हुए तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. मृतका की पहचान 45 वर्षीय शकीमुन निशा उर्फ सीमा निवासी जौनपुर के रूप में हुई है.

पति की मौत के बाद किराएदार से अफेयर
जानकारी के अनुसार, चार साल पहले शकीमुन के पति का निधन हो चुका था. इसके बाद उसका प्रेम संबंध उसके किरायेदार मोहम्मद रुस्तम से हो गया था, जो बक्सपुर, आजमगढ़ का रहने वाला है और जौनपुर में पेंटर का काम करता था. दोनों कथित रूप से पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे. शकीमुन के बेटे मोहम्मद जावेद ने बताया कि मां और रुस्तम के बीच आए दिन कहासुनी और झगड़े होते रहते थे.

प्रेमी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट
सोमवार को भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिस पर गुस्से में आकर रुस्तम ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर शकीमुन की हत्या कर दी. घटना की चश्मदीद मृतका की बेटी रेशमा ने बताया कि उसने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घायल शकीमुन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका और आरोपी एक साथ रह रहे थे. किसी विवाद के चलते युवक ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें - सावन में अंडा-चावल बिक्री पर कांवरियों का हंगामा, जौनपुर में प्लेटफॉर्म-ट्रेन में अवैध रूप से अंडा बिरयानी बेचने वाले 8 वेंडर गिरफ्तार

 

Read More
{}{}