trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02832248
Home >>Jaunpur

Jaunpur News: कौन हो कैसे अंदर घुसे..पकड़े गए चोर की सामने आई लव स्टोरी, सन्न रह गए घरवाले

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है. जहां एक घर में घुसे युवक को लोग चोर समझ कर पकड़ लिया लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 09, 2025, 10:18 AM IST
Share

अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक घर में घुसता पकड़ा गया. पहले तो ग्रामीणों को लगा कि कोई चोर घर में घुसा है, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो सामने प्रेम कहानी खुलकर आ गई. युवक उसी घर की युवती से प्रेम करता था और उससे मिलने आया था. मामला खुलने के बाद पंचायत बुलाई गई और दोनों की सहमति से गांव के ब्रह्म स्थान पर शादी करा दी गई. इसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ विदा हो गई.

क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी विकास पासवान पुत्र दूधनाथ का सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव की युवती शिवांगी ऊर्फ रूबी पुत्री रामदास गौतम से पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध था.  विकास चुपचाप अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन घर के बाहर सो रहे माता-पिता को हलचल का आभास हो गया. शोर मचाते ही युवक भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.

पंचायत के बाद हुई दोनों की शादी
पहले तो उसे चोर समझा गया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने प्रेम संबंध की बात स्वीकार की. युवती से भी बात की गई तो उसने स्पष्ट रूप से प्रेमी से विवाह की इच्छा जताई. इसके बाद गांव के गणमान्य लोगों और युवक के परिजनों को बुलाकर पंचायत की गई, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से गांव के ब्रह्म स्थान पर विवाह कराया गया.

चर्चा का विषय बना मामला
शादी के बाद ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और युवती अपने प्रेमी के साथ ससुराल के लिए रवाना हो गई. यह अनोखी प्रेम कहानी गांव भर में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग इसे चटकारे लेकर सुना रहे हैं.

चार बच्चों की मां को लेकर भागा चार बच्चों का बाप, तीसरी बार बना दूल्हा, भड़के गांववालों ने महापंचायत में दी 'सजा'

कुछ भी हो जाए, शादी तो मुझसे ही करोगे... फिर प्रेमी ने रचा खौफनाक खेल, राज खुला तो पुलिस भी रह गए हैरान!

 

 

Read More
{}{}