trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02875628
Home >>Jaunpur

Jaunpur News: पीली नदी पर बना रपटा पुल डूबा, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, लोग जान जोखिम में डाल कर रहे आवागमन

Jaunpur News:  जौनपुर जिले में पीली नदी पर बन रपटा पुल डूब चुका है. जिसके चलते दर्जनों गांवों का आवागमन ठप है. लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रह हैं.  

Advertisement
Jaunpur News
Jaunpur News
Shailjakant Mishra|Updated: Aug 11, 2025, 08:40 AM IST
Share

जौनपुर/अजीत सिंह: जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में पिली नदी पर बने रपटा पुल का जलस्तर बढ़ने से पुल पूरी तरह पानी में डूब गया है. इस पुल के डूबने से दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है. खतरे के बावजूद लोग मजबूरी में पानी में डूबे पुल को पार कर रहे हैं. बाइक से लेकर साइकिल तक, लोग तेज बहाव में पुल पार कर रहे हैं. जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

स्थानीय लोगों का क्या कहना?
स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी की जलधारा बेहद तेज है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. महज़ दो दिन पहले इसी पुल को पार करते समय तेज बहाव में बाइक समेत दो लोग बह गए थे. संयोग अच्छा था कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को समय रहते रस्सी के सहारे बचा लिया और बाइक भी बाहर निकाल ली.

पुल से दर्जनों गांवों का आवागमन
गांव के निवासी विकास निषाद ने बताया कि हर बार नदी का जलस्तर बढ़ने पर यह पुल डूब जाता है और स्थानीय लोग फंसे राहगीरों को पार कराते हैं. इस पुल से दर्जनों गांवों का आवागमन होता है, लेकिन अब पानी में डूबने के बावजूद लोग स्कूल, बाज़ार और अन्य जरूरी कामों के लिए इसे पार करने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों का क्या आरोप?
ग्रामीणों का आरोप है कि यह समस्या नई नहीं है. हर साल बरसात में पुल डूबने से यही हालात बनते हैं और कई बार हादसे भी हो चुके हैं. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया.

य़ह भी पढ़ें - Jaunpur News: जौनपुर में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, PWD ने कागजों पर बना दी सड़क! जेई समेत तीन अधिकारियों पर एक्शन

य़ह भी पढ़ें - Jaunpur News: जौनपुर में बाढ़ से बेहाल बीरभानपुर के ग्रामीण, घरों में भरा पानी, मदद के इंतजार में बेबस आंखें

य़ह भी पढ़ें - जौनपुर के शुभलाल ने किया ऐसा कमाल, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का राष्ट्रपति भवन से आया न्योता

Read More
{}{}