trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02835062
Home >>Jaunpur

Jaunpur News: जौनपुर में ट्रैक्टर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. जहां सिकरारा थाना क्षेत्र के सकलडीहा–बरईपार मार्ग पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
Jaunpur News
Jaunpur News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 11, 2025, 08:44 AM IST
Share

अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. जहां सिकरारा थाना क्षेत्र के सकलडीहा–बरईपार मार्ग पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हरिगांव निवासी 40 वर्षीय दयाशंकर के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस माममे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

गोली लगते ही मौके पर मौत
मिली जानकारी के अनुसार दयाशंकर बरईपार में ट्रैक्टर मरम्मत की दुकान चलाते थे. शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर लौट रहे थे. रास्ते में जैसे ही वह सेवक पाइप उद्योग के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही दयाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस हत्याकांड के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

हत्या की वजह अब तक साफ नहीं
पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. हत्याकांड के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

य़ह भी पढ़ें - Jaunpur News: कौन हो कैसे अंदर घुसे..पकड़े गए चोर की सामने आई लव स्टोरी, सन्न रह गए घरवाले

य़ह भी पढ़ें - जाओ जी लो अपनी जिंदगी..पति ने रोते-रोते शख्स को सौंप दी पत्नी, जौनपुर में अनोखी शादी बनी चर्चा

 

Read More
{}{}