trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02793530
Home >>Jaunpur

Jaunpur news: कौन हैं सपा नेता तूफानी सरोज? जिनकी बेटी ने क्रिकेटर रिंकू को किया क्लीन बोल्ड.. जीत लिया दिग्गज का दिल

Toofani Saroj Profile: सपा की सासंद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज सालों से राजनीति में रहे हैं. वो उत्तर प्रदेश को जौनपुर की केराकात विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं और तीन बार सांसद भी रह चुके हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...

Advertisement
Jaunpur news
Jaunpur news
Preeti Chauhan|Updated: Jun 09, 2025, 05:38 PM IST
Share

Priya Saroj Rinku Singh Engagement: लखनऊ में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत कई दिग्गज शामिल हुए.  रविवार को राजधानी लखनऊ के सेंट्रम होटल में दोनों की रिंग सेरेमनी हुई. समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज, क्रिकेटर रिंकू सिंह से नवंबर में शादी के सात फेरे लेंगे.रिंग सेरेमनी में सपा के शीर्ष नेता एक मंच पर दिखे, जिन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी सपा के दिग्गज नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं.  जौनपुर में उनका काफी दबदबा माना जाता है. यहां पर उनकी अच्छी खासी पकड़ है.  आइए जानते हैं उनके बारे में उनकी पॉलिटिकल जर्नी और परिवार के बारे में...

कौन हैं सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता?
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज सालों से राजनीति में रहे हैं. वो उत्तर प्रदेश को जौनपुर की केराकात विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं. इसके लिए अलावा वो 3 बार सांसद भी रह चुके हैं. साल 1999 में वो सैदपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने, इसके बाद 2004 में गाज़ीपुर और 2009 मछलीशहर से सांसद बने थे. साल 2014 में भी सपा ने उन्हें मछलीशहर लोकसभा सीट से ही उम्मीदवार बनाया, लेकिन इस चुनाव में वे हार गए. मोदी लहर में वो बीजेपी के प्रत्याशी राम चरित्र निषाद के हाथों चुनाव हार गए थे. इस चुनाव में वो तीसरे नंबर पर रहे. 

अब जानते हैं कि सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई के बाद कब उनकी शादी होगी और जानेंगे कैसे और कब वो युवा सांसद बनीं. क्रिकेटर रिंकूं सिंह के बारे में भी जानेंगे जिनकी सगाई उनसे हुई है.

प्रिया सरोज 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनी 
प्रिया की एजुकेशन की बात करें तो 27 वर्षीय प्रिया सरोज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) की डिग्री ली है. अपनी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा से बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) की डिग्री हासिल की है. बता दें कि प्रिया सरोज में शुरुआत से ही समाजवादी पार्टी से जुड़ी रही है. पिछले 7  सालों से वो पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जिम्मेदारी निभाती रही है. प्रिया सरोज 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनी है. वो लोकसभा के उन चार सांसदों में शामिल हैं जो सबसे कम उम्र में चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. प्रिया सरोज की उम्र 27 साल है. उन्होंने 2024 में बीजेपी के प्रत्याशी बीपी सरोज को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. प्रिया की एजुकेशन की बात करें तो 27 वर्षीय प्रिया सरोज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) की डिग्री ली है. अपनी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा से बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) की डिग्री हासिल की है.

अलीगढ़ के रहने वाले हैं क्रिकेटर रिंकू सिंह
वहीं भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की बात करें तो टीम के युवा खिलाड़ी है. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. भारतीय टीम के लिए वो कई अहम पारियां खेल चुके हैं. एक फिनिशर के तौर पर उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. प्रिया सरोज की रिंकू के साथ शादी इसी साल 18 नंवबर को वाराणसी में होगी.

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी तय! 8 जून को दोनों की सगाई, शिव की नगरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे

Read More
{}{}