trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02138180
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Jhansi news: लेखपाल प्रेमी ने दिया धोखा तो प्राइमरी स्कूल की टीचर ने मौत को लगाया गले, 10 साल की प्रेम कहानी का दुखद अंत

Jhansi news/Abdul Sattar: शादी से इंकार करने के बाद मानसिक अवसाद में गई शिक्षिका ने खाया जहर, 10 साल से एक लेखपाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. झांसी के सदर बाजार थाना इलाके का मामला.

Advertisement
Jhansi suicide case
Jhansi suicide case
Zee Media Bureau|Updated: Mar 02, 2024, 10:31 PM IST
Share

Jhansi news: झांसी के सदर बाजार थाना इलाके में शुक्रवार को एक शिक्षिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है, कि उसकी बहन का 10 साल से एक लेखपाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी से इंकार करने के बाद वह मानसिक अवसाद में चली गई थी. इसी अवसाद के कारण सुमनलता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

झांसी के ग्राम भट्टागांव निवासी सुमनलता सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. उसने अपने घर के कमरे में जहर खा लिया. उल्टियां होने पर वह कमरे से बाहर आई, तब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई. परिवार वाले आनन-फानन उसे अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की बहन किरनलता ने सदर बाजार थाने में तहरीर दी और लेखपाल प्रह्लाद पर कार्रवाई की मांग की है.

मृतका की बहन किरण ने बताया कि सुमन टीचर थी. वह बाजार से कोई दवा लेकर आई और खाकर सो गयी. आधे घंटे बाद उल्टियां करने लगी और बताया कि सल्फास खा लिया. सुमन का प्रह्लाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेखपाल प्रह्लाद सिंह खुद शादी कर चुका था लेकिन सुमनलता से सम्पर्क में था. वह मिलता भी था और बात भी करता था. सुमन उसी की वजह से डिप्रेशन में थी. उसने अपनी शादी कर ली थी लेकिन सुमन को शादी नहीं करने दे रहा था. हम प्रह्लाद सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहते हैं. सीओ सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि शिक्षिका और लेखपाल में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था. लेखपाल की शादी होने के बाद शिक्षिका आहत होकर ख़ुदकुशी कर ली है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़े-  UP BJP Candidate List: यूपी बीजेपी ने 51 लोकसभा सीटों पर पुराने चेहरे उतारे, हेमा मालिनी से महेंद्र नाथ पांडेय तक पूरी लिस्ट

Read More
{}{}