Road Accident in Hamirpur: हमीरपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर मजदूरों से भरी वैन के परखच्चे उड़ गए. इस दर्दनाक हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि, 8 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मौदहा कोतवाली कस्बे के गल्ला मंडी गेट के पास का मामला है.
छह मजदूरों की हुई पहचान
गंभीर हालत में सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में 6 मजदूरों की पहचान हो गई. पुलिस ने हाइवे से क्षतिग्रस्त वैन को हटवाकर आवागमन बहाल कराया. जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के गंगाचोली गांव निवासी विवेक (18) पुत्र देवेन्द्र, रामबहादुरम (30) पुत्र हरपाल, सद्दाम (26) पुत्र कल्लू, गौरव (19) पुत्र मूलचन्द्र समेत 10 लोग काम की तलाश में औद्योगिक शहर कानपुर जा रहे थे.
कैसे हुआ ये सड़क हादसा?
बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी वैन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होते हुए महोबा के खन्ना क्षेत्र से नीचे उतरकर कानपुर जा रही थी. तभी तेज रफ्तार वैन मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा के पास कानपुर-सागर नेशनल हाइवे किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि वैन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. हादसे के बाद चीख पुकार मचने पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर घायल मजदूरों को अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पुलिस ने बेनकाब कर दी बहू की शातिर 'साजिश', ससुर के सोते ही किया कांड, सच्चाई सुन सन्न रह गए ससुरालवाले