Jhansi News: झांसी रेलवे स्टेशन पर जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. दरअसल, रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला लेबर पेन से तड़प रही थी, तो आर्मी डॉक्टर ने उसकी डिलीवरी ऐसे कराई कि उसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, यह आर्मी डॉक्टर छुट्टी पर घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आए थे. जिसकी वजह से उनके पास कोई खास औजार नहीं थे.
वैसे तो आर्मी डॉक्टर के पास कोई खास औजार नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी जेब में रखे चाकू निकाला और हेयर क्लिप का इस्तेमाल किया. फिर धोती की मदद से पर्दा बना दिया और लेबर पेन से तड़प रही महिला की डिलीवरी करवाई. यह घटना शनिवार दोपहर की है.
कौन हैं मेजर रोहित बाचवाला?
जानकारी के मुताबिक, जिन आर्मी डॉक्टर ने महिला की डिलीवरी करवाई, वो मेजर रोहित बाचवाला हैं. वह झांसी मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात हैं. वह 31 साल के हैं. उनके पिता इंडियन एयर फोर्स में थे. मेजर रोहित एक महीने की छुट्टी पर अपने परिवार से मिलने हैदराबाद जा रहे थे. उन्हें बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद जाना था, लेकिन रेलवे स्टेशन पर उन्होंने दर्द से तड़पती एक गर्भवती महिला को देखा. फिर उन्होंने तुरंत मदद की.
मेजर रोहित का जताया आभार
जहां एक ओर रेलवे की महिला कर्मचारियों ने मदद की, तो वहीं दूसरी ओर रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें डॉक्टर को दस्ताने भी दिए. महिला कर्मचारियों ने महिला के आसपास घेरा बना दिया. इससे महिला को प्राइवेसी मिली और वह सुरक्षित महसूस कर सकी. डिलीवरी सफल होने के बाद सभी ने मेजर रोहित को धन्यवाद दिया. उधर, डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया गया.
यह भी पढ़ें: UP News: कहीं बाइक भैंस से टकराई तो कहीं सांड ने महिला कर्मचारी को उठाकर पटका, नजारा देख खड़े हुए रोंगटे