Jhansi News:दिल्ली से आ रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जाने वाली 12824 छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम मिलने की खबर है. जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जैसे ही लखनऊ कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली, तो तुरंत इसकी जानकारी झांसी को दी गई.
ट्रेन में चला सर्च ऑपरेशन
सूचना मिलते ही झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर ट्रेन के पहुंची और सिविल पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता समेत पुलिस टीम ने पूरी ट्रेन को घेर कर एक-एक कोच को खाली करवा दिया. फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और सभी यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई, लेकिन बम नहीं मिला.
54 मिनट बाद ट्रेन रवाना
एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव की माने तो ट्रेन रात 11 बजे झांसी पहुंची थी. फिर स्टेशन पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई. ट्रेन के आते ही चेकिंग कराई गई. ट्रेन को झांसी स्टेशन से दो किलोमीटर पहले रोका गया. जब ट्रेन में बम नहीं मिला तब जाकर रेल प्रशासन, पुलिस और यात्रियों ने राहत की सांस ली. फिर ट्रेन में सभी यात्रियों को बैठा कर 54 मिनट बाद दुर्ग के लिए रवाना कर दिया गया.