trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02720495
Home >>झांसी

ट्रेन के सामने आ गई बोलेरो, 100 रफ्तार में दौड़ रही थी बुंदेलखंड एक्सप्रेस, रोंगटे खड़े करने वाला रेल हादसा

Jhansi Hindi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस की चपेट में एक बोलेरो गाड़ी आ गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. आइए जानते हैं कैसे हुआ हादसा... 

Advertisement
Bundelkhand Express hit Bolero car
Bundelkhand Express hit Bolero car
Zee Media Bureau|Updated: Apr 17, 2025, 02:26 PM IST
Share

Jhansi Hindi News/अब्दुल सत्तार: झांसी रेल मंडल के मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. यहां प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस की चपेट में एक बोलेरो गाड़ी आ गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
बोलेरो रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद रेल पटरी पार करने की कोशिश कर रही थी. उसी दौरान ग्वालियर से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ गई. ट्रेन के चालक ने स्थिति को भांपते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक बोलेरो ट्रेन की चपेट में आ चुकी थी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हालांकि, ट्रेन आते देख चालक समय रहते गाड़ी से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई.

यात्रियों को हुई काफी परेशानी 
घटना की जानकारी मिलते ही मगरपुर रेलवे स्टेशन का स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो को पटरी से हटाया गया. इस हादसे के चलते ट्रेन करीब एक घंटे तक प्रभावित रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

ड्राइवर  मौके से फरार
बताया जा रहा है कि स्टेशन के पास अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण रूट डायवर्ट किया गया है. बोलेरो चालक की जल्दबाजी और लापरवाही से यह घटना हुई. फिलहाल चालक मौके से फरार है. रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे क्रॉसिंग पर पूरी सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. 

और पढे़ं: दो दिन से कमरे से आ रही थी बदबू, अंदर का मंजर देख सन्न रह गई पुलिस

Jhansi News: झांसी में नवमी के दिन बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत
 

Read More
{}{}