Jalaun/Jitendra Soni: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का एक मासूम बच्चे को सिगरेट पिलाने का वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक डॉक्टर जिसका कर्तव्य मरीजों को स्वस्थ रखने का उनका इलाज करने का होता है लेकिन जब एक डॉक्टर ने मासूम बच्चे को सिगरेट पिलाकर अपने प्रोफेशन को शर्मसार कर दिया.
वीडियो वायरल हुआ तो मामला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक भी पहुंचा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले सीएचसी कुठौंद के डॉक्टर सुरेशचंद पर कड़ा एक्शन लिया. आरोपी डॉक्टर सुरेश चंद को हटा दिया गया है. साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही इस पूरे मामले पर दो दिन में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.
क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 4 साल के बच्चे को जालौन के कुठौंद सीएचसी में इलाज के लिए डॉक्टर सुरेशचंद्र के पास लाया गया था, लेकिन डॉक्टर इलाज के नाम पर बच्चे को सिगरेट का कश लगवाते दिखे. बच्चे के परिजनों ने इसकी शिकायत सीएमओ से की. जिसके बाद सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा इस घटना की विभागीय जांच कराई जिसमें मामला सही पाया गया. घटना 8 महीने पुरानी है. वहीं मामला तूल पकड़ता देख आरोपी डॉक्टर सुरेशचंद्र छुट्टी लेकर गायब हो गए.
डिप्टी सीएम के निर्देश पर अब आरोपी डॉक्टर सुरेशचंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 125, 6/24 सिगरेट और अन्य उत्पाद अधिनियम 2003, धारा 77 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल संरक्षण) 2015 के तहत मामला पंजीकृत किया गया. और आगे की विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !