trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02797198
Home >>झांसी

Jhansi News: झांसी में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच के टूटे शीशे, यात्रियों ने वीडियो किया वायरल

Jhansi News In Hindi:  कभी ट्रेन पलटाने की साजिश तो कभी पथराव, ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. झांसी से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक ट्रेन पर पथराव किया गया.

Advertisement
jhansi news
jhansi news
Zee Media Bureau|Updated: Jun 12, 2025, 11:20 AM IST
Share

अब्दुल सत्तार/झांसी: ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. झांसी से नई दिल्ली की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर दतिया के पास असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. ट्रेन के C-3 कोच में बैठे यात्री दहशत में आ गए. उन्होंने इसकी सूचना रेलवे को दी. ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी ने यात्रियों के बयान दर्ज किए.

ट्रेन पर दो बार फेंके गए पत्थर
यात्रियों का कहना है कि दो बार ट्रेन पर पत्थर फेंके गए हैं. जिसका वीडियो बनाकर किसी यात्री ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. रानी कमलापति से चलकर नई दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार की शाम 7.04 बजे झांसी पहुंची. इसके बाद ट्रेन  यहां से नई दिल्ली के लिये रवाना हो गई.

रेलवे को दी गई सूचना
ट्रेन जब दतिया के पास थी, तभी C-3 कोच पर कुछ टकराने की आवाज आई. यात्रियों को लगा कुछ चीज टकराई होगी. लेकिन पत्थर खिड़की के शीशों पर पड़ने लगे. इससे कोच में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए. कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे को दी. ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर जीआरपी ने यात्रियों से की जानकारी ली.

इसके बाद ट्रेन में हुए पथराव का वीडियो किसी यात्री ने बनाकर वायरल कर दिया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के शीशे बाहर से टूट हुए दिखाई दे रहे हैं.

पहले भी हो चुकी घटना
बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी 2025 को भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जब झांसी से प्रयागराज महाकुंभ ट्रेन पर उपद्रवियों ने पथराव कर तोड़फोड़ की थी. मामला झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन का था. हमले के दौरान ट्रेन की बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए. उपद्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की साथ ही ट्रेन के गेट और खिड़कियां तक तोड़ डालीं.

Read More
{}{}